भारत और बांग्लादेश के मध्य खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भारत ने 2-0 से जीती-(20-JUNE-2014) C.A

| Friday, June 20, 2014
भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के मध्य खेला गया सहारा कप का तीसरा एकदिवसीय मैच वर्षा के कारण रद्द कर दिया गया. यह मैच बाग्लादेश के मीरपुर में स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 20 जून 2014 को खेला गया.

इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की यह श्रृंखला 2-0  जीता. तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.  इस मैच में मात्र 34.2 ओवरों का ही खेल हो सका. जिसमें भारत का स्कोर 34.2 ओवरों में नौ विकेट पर 119 रन रहा. 

इस मैच में भारतीय खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने 4.4 ओवर में केवल 4 रन देकर 6 विकेट लिए. इसी के साथ ही वह इतने कम रन पर 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले इस तरह का रिकार्ड भारत के अनिल कुंबले ने वर्ष 1993 में हीरो कप के फाइनल में वेस्टइंड़ीज के 6 विकेट 12 रन देकर बनाया था.

दूसरे एकदिवसीय मैच भारत की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25.3 ओवर में मात्र 105 रन पर सिमट गई इसके जबाब में बांग्लादेश की टीम भी मात्र  17.4 ओवर में 58 रन ही बना सके.



0 comments:

Post a Comment