पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले को विभाजित कर अलीपुरद्वार नामक जिले के गठन का निर्णय-(22-JUNE-2014) C.A

| Sunday, June 22, 2014
पश्चिम बंगाल सरकार ने जलपाईगुड़ी जिले का विभाजन कर अलीपुरद्वार नामक जिले के गठन का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके गठन की घोषणा विधानसभा में 20 जून 2014 को की. इसे  25 जून 2014 को अस्तित्व में आना है.  इसके अस्तित्व में आ जाने से पश्चिम बंगाल में कुल जिलों की संख्या 20 हो जाएगी.

उत्तर बंगाल के स्थित जलपाईगुड़ी जिले का विभाजन बेहतर प्रशासन को दृष्टिगत रखते हुए किया गया. विभाजन के बाद जलपाईगुड़ी में जलपाईगुड़ी सदर और माल महकमा (डिवीजनल मुख्यालय) ही रहेंगे, जबकि नवनिर्मित जिले में मात्र अलीपुरद्वार महकमा (डिवीजनल मुख्यालय) रहेगा. 
  
अलीपुरद्वार जिले में कुमारग्राम, फालकाटा, कालचीनी, जयगांव, मदारीहाट और वीरपाड़ा आदि क्षेत्र शामिल है.
 
लोगों द्वारा काफी लम्बे समय से जलपाईगुड़ी जिले का विभाजन कर अलीपुरद्वार को नया जिला बनाने की मांग की जा रही थी. अलीपुरद्वार से जलपाईगुड़ी जिला मुख्यालय की दूरी 101 किलोमीटर थी. सरकारी सेवा प्राप्त करने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी.


0 comments:

Post a Comment