आंध्र प्रदेश के नागाराम ग्राम में गेल पाइपलाइन विस्फोट में 15 लोग मारे गए-(29-JUNE-2014) C.A

| Sunday, June 29, 2014
आंध्र प्रदेश के नागाराम गांव में गैस अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की पाइप लाइन में हुए एक विस्फोट में 15 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए. यह घटना 27 जून 2014 को घटित हुई.गेल की 18 इंच की जिस पाइप लाइन में विस्फोट हुआ वह पूर्वी गोदावरी जिले के राज्य के स्वामित्व वाली और प्राकृतिक गैस और तेल निगम (ओएनजीसी) गैस क्षेत्र से आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के पास लैंको की कोंडापल्ली बिजली संयंत्र के लिए गैस का परिवहन करती है.
यह पाइपलाइन एक दिन में 0.5 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस की आपूर्ति कोंडापल्ली बिजली संयंत्र के लिए करती है.
विस्फोट के बाद, ओएनजीसी के दो क्षेत्रों में उत्पादन बंद हो गया जबकि 1466 मेगावाट का कोंडापल्ली बिजली संयंत्र में बिजली उत्पादन गिर गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घायल लोगों के लिए 50000 रुपए और मृतकों के रिश्तेदारों के लिए 200000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विस्फोट और आग की जांच के आदेश दे दिए.
जांच समिति का गठन तेल मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में किया जाएगा और सदस्यों के रूप में तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय, एनडीएमए और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अधिकारी होंगे.


0 comments:

Post a Comment