सचिन तेंदुलकर के सम्मान में ब्रिटेन में सोने का विशिष्ट सिक्का जारी-(25-JUNE-2014) C.A

| Wednesday, June 25, 2014
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सम्मान में 23 जून 2014 को ब्रिटेन की विलासिता का सामान निर्माता कंपनी ईस्ट इंडियाने सोने का विशिष्ट सिक्का जारी किया. इस एक सिक्के की कीमत 12000 पौंड स्टर्लिंग (लगभग 12 लाख रुपये) है. यह सिक्का सचिन तेंदुलकर के 24 साल तक चले शानदार क्रिकेट करियर के सम्मान में जारी किया गया.

ईस्ट इंडियाकंपनी के अनुसार, 'तेंदुलकर के सम्मान में वैश्विक स्तर पर केवल 210 सोने के विशिष्ट सिक्के जारी किए गए. इनमें से प्रत्येक का वजन 200 ग्राम है. प्रत्येक सिक्का अपने आप में विशिष्ट है. इस सिक्के को खरीदने वाले को इसके साथ प्रमाणिकता प्रमाणपत्र और सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाला बल्ला दिया जाएगा.

विदित हो कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2013 में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.



0 comments:

Post a Comment