उनका निधन हृदयघात के कारण हुआ.
पावेल सर्निसेक
• सर्सिनेक ने वर्ष 1990 से 2007 तक न्यूकैसल यूनाइटेड के लिए बतौर गोलकीपर खेला.
• वे शेफील्ड वेडनेसडे, पोर्ट्समाउथ एवं वेस्ट हैम यूनाइटेड का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
• वे इटली में ब्रेसिका एवं कोसेनज़ा तथा पुर्तगाल में बीरा-मार एवं चेक रिपब्लिक में बनिक ओस्ट्रावा के लिए खेल चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 1994 से 2001 तक चेक रिपब्लिक के लिए भी खेला जिसमें उन्होंने कुल 49 कैप्स अर्जित कीं.
• सर्सिनेक ने वर्ष 1990 से 2007 तक न्यूकैसल यूनाइटेड के लिए बतौर गोलकीपर खेला.
• वे शेफील्ड वेडनेसडे, पोर्ट्समाउथ एवं वेस्ट हैम यूनाइटेड का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
• वे इटली में ब्रेसिका एवं कोसेनज़ा तथा पुर्तगाल में बीरा-मार एवं चेक रिपब्लिक में बनिक ओस्ट्रावा के लिए खेल चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 1994 से 2001 तक चेक रिपब्लिक के लिए भी खेला जिसमें उन्होंने कुल 49 कैप्स अर्जित कीं.
• वे चेक रिपब्लिक टीम का भाग थे जो यूईएफए यूरो 1996 में दूसरे स्थान पर रही. वे वर्ष 1997 में फीफा कन्फेडरेशन कप एवं यूईएफए यूरो 2000 में भी गोलकीपर थे.
• उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल से नवम्बर 2001 में संन्यास की घोषणा की.
• संन्यास के पश्चात् वे अपने निजी स्कूल एवं स्पार्टा परागुए के लिए गोलकीपिंग कोच के रूप में कार्य कर रहे थे.
• उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल से नवम्बर 2001 में संन्यास की घोषणा की.
• संन्यास के पश्चात् वे अपने निजी स्कूल एवं स्पार्टा परागुए के लिए गोलकीपिंग कोच के रूप में कार्य कर रहे थे.
0 comments:
Post a Comment