वेनेजुएला की ओप्पोसीशन डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंड टेबल (एमयूडी) ने 6 दिसम्बर 2015 को हुए संसद चुनावों में जीत दर्ज की.
जीसस टोरीअल्बा की अध्यक्षता वाली पार्टी को 167 सीटों वाली विधानसभा में 110 सीटें प्राप्त हुई जबकि तत्कालीन शासित यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ वेनेजुएला (पीएसयूवी) को 55 सीटें हासिल हुई.
जीसस टोरीअल्बा की अध्यक्षता वाली पार्टी को 167 सीटों वाली विधानसभा में 110 सीटें प्राप्त हुई जबकि तत्कालीन शासित यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ वेनेजुएला (पीएसयूवी) को 55 सीटें हासिल हुई.
निकोलस मदुरो पीएसयूवी के अध्यक्ष हैं.
पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ पीएसयूवी की स्थापना की थी, इस पार्टी को वर्ष 1999 के बाद सबसे कम मत मिले.
विभिन्न कारणों के अलावा, 100 प्रतिशत महंगाई, अर्थव्यवस्था में 10 प्रतिशत गिरावट एवं 2016 में 18.1 प्रतिशत बेरोज़गारी का अनुमान पार्टी की हार के मुख्य कारण हैं.
0 comments:
Post a Comment