सलमान रुश्दी मेलर पुरस्कार से सम्मानित-(13-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 13, 2015


भारत में जन्में लेखक सलमान रुश्दी को 10 दिसंबर 2015 को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया. अमेरिकन आर्टिस्ट लौरी एंडरसन ने रुश्दी को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन के प्रैट इंस्टिट्यूट में सम्मानित किया.

यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने स्वतन्त्र लेखन के माध्यम से किसी मुद्दे पर बहस छेड़ी हो.
सलमान रुश्दी

•    उनकी प्रसिद्ध पुस्तकें हैं – मिडनाइट चिल्ड्रेन एवं द सेटेनिक वर्सेस
•    उनका हाल ही में प्रकाशित हुआ उपन्यास, टू इयर्स ऐट मंथ्स एंड ट्वेंटी ऐट नाइट्स, सितंबर 2015 में प्रकाशित हुआ.
•    वे ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी ऑफ़ लिटरेचर के मानद सदस्य हैं.
•    उन्हें दो बार व्हिटब्रेड पुरस्कार, राइटर्स गिल्ड अवार्ड, यूरोपियन यूनियन्स आर्टिस्टियन प्राइज़ फॉर लिटरेचर, लंदन इंटरनेशनल राइटर्स अवार्ड एवं यूएस नेशनल आर्ट्स अवार्ड.
•    उन्हें छह यूरोपियन एवं छह अमेरिकन विश्विद्यालयों द्वारा मानद उपाधि द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वे एमआईटी में मानविकी विषय के मानद प्रोफेसर भी हैं तथा इमोरी यूनिवर्सिटी में विशिष्ट प्रोफेसर हैं.

मेलर प्राइज़ 

•    यह अमेरिकन लिटररी पुरस्कार वर्ष 2009 में द नार्मन मेलर सेंटर एवं द नार्मन मेलर राइटर्स कॉलोनी द्वारा स्थापित किया गया था.
•    इसका नाम प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक नार्मन मेलर के नाम पर रखा गया है.
•    यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिनके लेखन द्वारा विश्व भर के पाठकों की सोच को प्रभावित किया हो.

इससे पहले सम्मानित लेखक हैं:

•    डॉन डीलिल्लो – 2014  
•    माया अंगेलो – 2013
•    जॉयस कैरोल ओट्स – 2012
•    एली वीज़ल – 2011
•    ओरहन पामुक – 2010
•    टोनी मॉरिसन – 2009

0 comments:

Post a Comment