प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में अफगानिस्तान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में भारत द्वारा निर्मित अफगानिस्तान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली अफगानिस्तान यात्रा है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की संसद के एक ब्लॉक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया.
अफगानिस्तान संसद की इमारत का निर्माण भारत द्वारा 9 करोड अमेरिकी डॉलर की लागत से किया गया. अफगानिस्तान संसद की नई इमारत के निर्माण का कार्य वर्ष 2007 में भारत द्वारा शुरू किया गया. इस इमारत का निर्माण नवंबर
2011 में ही बनकर तैयार होना था, लेकिन इसकी तिथि दो बार बढ़ानी पड़ी. इसका डिजाइन मुगल और आधुनिक कला पर आधारित है.
अफगानिस्तान संसद की इमारत का निर्माण अफगानिस्तान में लोकतंत्र और नागरिक पुनर्निर्माण के हेतु भारत की सहायता के प्रतीक के रूप में किया गया.
प्रधानमंत्री ने अफगान सुरक्षा बलों के शहीदों के बच्चों को 500 छात्रवृतियां देंने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान को तीन रूसी हेलीकॉप्टर एमआई-25 भी सौंपे. ये हेलीकॉप्टर मशीन गन, रॉकेट और ग्रेनेड लॉन्चरों से लैस हैं.

0 comments:

Post a Comment