8 दिसंबर 2015 को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने वीजा वीवर प्रोग्राम इंप्रूवमेंट एक्ट ऑफ 2015 पारित कर दिया. इसने अमेरिका के वीजा पर्यटन प्रथाओं में संशोधन किया है.
इराक, सीरिया और आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों की सूची में शामिल देशों की यात्रा करने वाले लोग जो अमेरिका में बिना वीजा के यात्रा करना चाहते थे, पर प्रतिबंध लगाने की इच्छा रखने वाले सांसदों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया. विधेयक के पक्ष में 407 और विपक्ष में 19 मत पड़े.
इराक, सीरिया और आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों की सूची में शामिल देशों की यात्रा करने वाले लोग जो अमेरिका में बिना वीजा के यात्रा करना चाहते थे, पर प्रतिबंध लगाने की इच्छा रखने वाले सांसदों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया. विधेयक के पक्ष में 407 और विपक्ष में 19 मत पड़े.
अधिनियम की मुख्य विशेषताएं
• यह विधेयक 1 मार्च 2011 के बाद इराक, सीरिया, ईरान और सूडान की यात्रा करने वाले लोगों को वीजा– मुक्त कार्यक्रम का हिस्सा बनने से रोकेगा.
• बदलावों में वीजा वीवर प्रोग्राम में शामिल देशों को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के साथ जानकारी साझा करना और बायोमेट्रिक सूचना के साथ ई– पासपोर्ट जारी करना शामिल है.
• बदलावों में वीजा वीवर प्रोग्राम में शामिल देशों को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के साथ जानकारी साझा करना और बायोमेट्रिक सूचना के साथ ई– पासपोर्ट जारी करना शामिल है.
• विधेयक में यात्रियों की इंटरपोल डाटाबेस में जांच किए जाने का भी प्रावधान किया गया है.
• इसके पारित होने के बाद अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को वीजा छूट वाले देशों का लगातार मूल्यांकन करना होगा कि क्या ये देश अमेरिकी सुरक्षा के लिए उच्च जोखिम वाले हैं और अगर ऐसा है तो उन्हें प्रोग्राम से निलंबित किया जा सकता है.
• इसके पारित होने के बाद अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को वीजा छूट वाले देशों का लगातार मूल्यांकन करना होगा कि क्या ये देश अमेरिकी सुरक्षा के लिए उच्च जोखिम वाले हैं और अगर ऐसा है तो उन्हें प्रोग्राम से निलंबित किया जा सकता है.
प्रतिनिधि सभा में पारित होने के बाद अधिनियम को सीनेट में पारित होने और राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुमोदन की जरूरत है.
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि करीब 5000 यूरोपीय ( वीजा वीवर प्रोग्राम देशों समेत) नागरिकों ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसे उग्रवादी समूहों से लड़ाई करने के लिए सीरिया और इराक का दौरा किया है और ये अमेरिका के लिए खतरा हैं.
प्रस्तावित विधेयक में कानून प्रवर्तन और खुफिया समुदाय के साथ सहयोग नहीं करने वाले देशों को अमेरिका द्वारा वीजा वीवर प्रोग्राम से हटाए जाने का भी प्रावधान है.
वीजा वीवर प्रोग्राम (वीडब्ल्यूपी) 38 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है, जिनमें अधिकतर अमेरिका के सहयोगी देश और अपेक्षाकृत स्थिर विकसित लोकतंत्र शामिल हैं. यह प्रोग्राम इन देशों के नागरिकों को अमेरिका में 90 दिनों या उससे कम के लिए आने पर दूतावास से वीजा लिए बिना आने की अनुमति देता है.
रिपोर्टों के अनुसा वीजा वीवर प्रोग्राम के तहत सालाना 20 मिलियन पर्यटक अमेरिका आते हैं.
0 comments:
Post a Comment