चीन के चेन लॉन्ग एवं इंग्लैंड की विश्व चैंपियन कैरोलिना मरीन ने दुबई में 7 दिसंबर 2015 को वर्ष 2015 का बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड जीता.
कैरोलीन मरीन ने चीन की जाओ युन्लेंद, भारत की सायना नेहवाल और चीन की बाओ यिजिन को मात दी. चेन लॉन्ग पिछले वर्ष भी मेल प्लेयर ऑफ़ द इयर थे.
चीन के उभरते खिलाड़ी एवं मिक्स्ड डबल्स के विश्व जूनियर चैंपियन ज्हेंग सी वी ने मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर के रूप में एडी चूंग अवार्ड प्राप्त किया.
बीडब्ल्यूएफ ने पहली बार पारा बैडमिंटन खिलाडियों को भी सम्मानित किया. कोरिया के ली सैम सॉप को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष पारालम्पिक खिलाड़ी घोषित किया गया. इसी प्रकार सोफी सगोय को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला पारालम्पिक खिलाड़ी घोषित किया गया.
कैरोलीन मरीन ने चीन की जाओ युन्लेंद, भारत की सायना नेहवाल और चीन की बाओ यिजिन को मात दी. चेन लॉन्ग पिछले वर्ष भी मेल प्लेयर ऑफ़ द इयर थे.
चीन के उभरते खिलाड़ी एवं मिक्स्ड डबल्स के विश्व जूनियर चैंपियन ज्हेंग सी वी ने मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर के रूप में एडी चूंग अवार्ड प्राप्त किया.
बीडब्ल्यूएफ ने पहली बार पारा बैडमिंटन खिलाडियों को भी सम्मानित किया. कोरिया के ली सैम सॉप को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष पारालम्पिक खिलाड़ी घोषित किया गया. इसी प्रकार सोफी सगोय को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला पारालम्पिक खिलाड़ी घोषित किया गया.
कैरोलिना मरीन
• स्पेन की नागरिक कैरोलिना मरीन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के महिला एकल 2015 मुकाबले की विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने वर्ष 2014 और 2015 में महिला विश्व चैंपियन ख़िताब जीता था.
• वर्ष 2009 में वे यूरोपियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली स्पैनिश महिला खिलाड़ी बनीं.
• वर्ष 2009 में यू-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतर्गत वे स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली स्पेनिश बैडमिंटन महिला खिलाड़ी बनीं.
• उन्होंने वर्ष 2013 में लंदन ग्रां प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता.
चेन लॉन्ग
• चीन के चेन लॉन्ग ने ओलिंपिक में रजत पदक प्राप्त किया था. वे दो बार विश्व चैंपियन एवं दो बार ऑल-इंग्लैंड चैंपियन भी रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2007 में विश्व जूनियर चैंपियन ख़िताब भी प्राप्त कर चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 2007 में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी ख़िताब प्राप्त किया था.
• स्पेन की नागरिक कैरोलिना मरीन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के महिला एकल 2015 मुकाबले की विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने वर्ष 2014 और 2015 में महिला विश्व चैंपियन ख़िताब जीता था.
• वर्ष 2009 में वे यूरोपियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली स्पैनिश महिला खिलाड़ी बनीं.
• वर्ष 2009 में यू-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतर्गत वे स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली स्पेनिश बैडमिंटन महिला खिलाड़ी बनीं.
• उन्होंने वर्ष 2013 में लंदन ग्रां प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता.
चेन लॉन्ग
• चीन के चेन लॉन्ग ने ओलिंपिक में रजत पदक प्राप्त किया था. वे दो बार विश्व चैंपियन एवं दो बार ऑल-इंग्लैंड चैंपियन भी रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2007 में विश्व जूनियर चैंपियन ख़िताब भी प्राप्त कर चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 2007 में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी ख़िताब प्राप्त किया था.
0 comments:
Post a Comment