लक्ष्मी रतन शुक्ला का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा-(01-JAN-2016) C.A

| Friday, January 1, 2016
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के ऑलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने 30 दिसंबर, 2015 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की.
शुक्ला को दो दिन पहले ही 2 जनवरी 2016 से प्रारंभ हो रहे सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया था.
करियरः
प्रारूपमैचरनबेस्टऔसतविकेट10050
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय318139.00100
प्रथम श्रेणी137621725035.93172937
लिस्ट ए141299715130.27143413
टी20819947620.704703
लक्ष्मी रतन शुक्ला के बारे में
• शुक्ला ने 137 प्रथम श्रेणी मैचों की 194 पारियों में 35.93 की औसत से 6217 रन बनाए हैं. इसमें नौ शतक व 37 अर्धशतक शामिल हैं.
• उन्होंने भारत की ओर से तीन अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिसमें 18 रन बनाए हैं.
• शुक्ला को 2011-12 सत्र में घरेलू सीमित ओवरों के प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार से सम्मनित किया गया था.
• वह 2013-14 सत्र में बंगाल की तरफ से 100 रणजी ट्राफी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
• वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment