वित्त वर्ष 2015-16 में आयकर दाताओं की संख्या में 27 लाख की वृद्धि-(27-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 27, 2015
केंद्रीय आयकर विभाग द्वारा दिसंबर 2015 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में देश में आयकर दाताओं (इनकम टैक्सपेयर) की संख्या में 27 लाख नए लोगों की वृद्धि दर्ज की गई. आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2015-16) में एक करोड़ नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है.
आयकर विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नए टैक्सपेयर पश्चिमी राज्यों मसलन गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में जोड़े गए हैं. 27 लाख से ज्यादा इन नए लोगों और इकाइयों को विभाग द्वारा वर्ष 2015 के मध्य में शुरू किए गए अभियान के बाद कर दायरे में लाया गया.
विदित हो कि वर्तमान समय में देश में 3 करोड़ 66 लाख से अधिक आयकर दाता हैं. आयकर विभाग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (2015-16) में एक करोड़ नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने की जगह तय समय में 60 से 70% तक ही लक्ष्य हासिल हो पाने की उम्मीद है.

0 comments:

Post a Comment