यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में 17 दिसम्बर 2015 को उनके नाम पर फेलोशिप का ऐलान किया. कलाम युवाओं की आवाज थे.
पूर्व राष्ट्रपति क्लीन एनर्जी के गहरे सपोर्टर थे. 2012 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (यूएसएफ) का दौरा किया. ऐकैडमिक ईयर 2016-17 से प्रत्येक वर्ष कलाम के नाम पर सम्मान दिया जाएगा.
अवॉर्ड के बारे में-
यह अवॉर्ड ऐसे भारतीय विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा में निम्न विषयों में पीएचडी करने की इच्छा रखते हैं
विषय निम्न है:
- अप्लाइड एंथ्रोप्लोजी
- अप्लाइज फिजिक्स
- बिजनेस पीएचडी प्रोग्राम
- सेल बायलॉजी, माइक्रोबायलॉजी और मोलीक्यूलर बायलॉजी
- केमेस्ट्री
- कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
- इंजीनियरिंग
- क्रिमिनॉलजी
- इंटीग्रेटिव बायलॉजी
- मरीन साइंस
- साइकॉलजी
0 comments:
Post a Comment