प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन की अध्यक्षता की-(17-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 17, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसम्बर 2015 को संयुक्त कमांर्डस सम्मेलन की अध्यक्षता की.
यह सेना की तीनों शाखाओं का वाषिर्क सम्मेलन है.
यह पहली बार दिल्ली से बाहर कोच्चि तट से 50 किलोमीटर की दूरी पर आईएनएस विक्रमादित्य पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और सेना, नौसेना एवं वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया.
विदित हो इस सम्मेलन के दौरान भारत की रक्षा नीति, सिद्धांत और परिचालन से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाती है.

आईएनएस विक्रमादित्य पर जाने से पहले मोदी ने यहां दक्षिणी नौसेना कमान में तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का मुआयना किया.

ज्ञात हो इस तरह का अहम सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल दिये गये सुझाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित किया जा रहा है.

0 comments:

Post a Comment