अमेरिका की प्रतिष्ठित खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (एसआइ) ने दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को दिसंबर 2015 में ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ चुना. इसके साथ ही सेरेना, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रिका द्वारा इस पुरस्कार से नवाजे जा चुके मुक्केबाज मुहम्मद अली, ऑर्थर एश, लेब्रॉन जेम्स, माइकल जॉर्डन, बिली जीन किंग और जैक निकलस जैसे दिग्गजों के समूह में शामिल हो गई.
अमेरिका महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना वर्ष 1983 के बाद पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पत्रिका ने यह सम्मान दिया है. इससे पहले एसआइ ने मेरी डेकर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया था. अमेरिका की इस शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ने वर्ष 2015 में लगातार तीन ग्रैंडस्लैम जीते. इसके साथ ही हर सप्ताह जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में लगातार दो साल तक शीर्ष पर रहना उनकी श्रेष्ठता को साबित करता है.
0 comments:
Post a Comment