खाद्य भुगतान के लिए आईआरसीटीसी और पेटीएम के मध्य समझौता-(17-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 17, 2015

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 16 दिसम्बर 2015 को अपनी ई-खानपान की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त भुगतान गेटवे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेटीएम के साथ करार किया.
विदित हो वर्तमान में आईआरसीटीसी ट्रेन प्रस्थान से एक दिन पहले उपभोगता को खाद्य आर्डर करने के लिए एक मेल भेजता है. इसके अतिरिक्त उपभोगता आरक्षण के समय भी खाद्य ऑर्डर कर सकते हैं.
विदित हो वर्तमान में आईआरसीटीसी प्रत्येक दिन 5.5 लाख से 6 लाख तक ई खानपान सम्बन्धी बुकिंग ले रहा है.
ऑर्डर करते समय उपभोगता के पास ऑनलाइन भुगतान के अलावा कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध होगा. वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में आईआरसीटीसी ने ई-केटरिंग की सुविधा का और प्रसार करने के लिए इसका नाम फ़ूड ओं ट्रैक रख दिया था.

0 comments:

Post a Comment