क्वीरिकाशविली जॉर्जिया के प्रधानमंत्री नियुक्त-(30-DEC-2015) C.A

| Wednesday, December 30, 2015
जिओर्जी क्वीरिकाशविली 29 दिसंबर 2015 को जॉर्जिया के प्रधानमंत्री चयनित किये गये. उन्हें इस पद पर जॉर्जियन ड्रीम गठबंधन द्वारा नामांकित किया गया. 

जॉर्जिया की पार्लियामेंट द्वारा नई सरकार को भी मंजूरी दी गयी जिसके पक्ष में 86 एवं विपक्ष में 28 वोट पड़े. अक्टूबर 2012 में जॉर्जियन ड्रीम गठबंधन के सत्ता में आने के बाद क्वीरिकाशविली (48) देश के तीसरे प्राधानमंत्री बने हैं.

इससे पहले इराक्ली गरीबाशविली के 23 दिसंबर 2015 को अचानक पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद जॉर्जियन ड्रीम सत्तारूढ़ गठबंधन ने क्वीरिकाशविली को नया प्रधानमंत्री नामित किया था.

क्वीरिकाशविली सितंबर 2015 तक विदेशी मंत्री भी रहे हैं एवं वे वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. 

उन्होंने अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ इल्लिनोसिस से फाइनेंस में स्नातकोतर डिग्री प्राप्त की.

जॉर्जिया
यह देश ट्रांसकाकेशिया क्षेत्र के केंद्रवर्ती तथा पश्चिमी अंश में कृष्ण सागर के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित है. वर्ष 1991 तक यह जॉर्जियाई सोवियत समाजवादी गणतंत्र के रूप में सोवियत संघ के 15 गणतंत्रों में से एक था. जॉर्जिया की सीमा उत्तर में रूस से, पूर्व में अज़रबैजान से और दक्षिण में आर्मीनिया तथा तुर्की से मिलती है.

0 comments:

Post a Comment