उत्तरी जापान के होक्काइदो में 25 दिसंबर 2015 को बर्फीली दाएसेतसुजान पर्वतमाला पर चढ़ाई करते वक्त गिरने से 43 वर्षीय पर्वतारोही केई तानीगुची की मौत हो गई.
- तानीगुची ने 2007 में माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई थी. 2009 में प्रतिष्ठित पायोले देओर "गोल्डन आईस एक्स" पुरस्कार जीतने वाली वह पहली महिला बनी.
- साथी पर्वतारोही हिरोशी हगिवरा के अनुसार कुरादके पर्वत से उतरते वक्त 1984 मीटर की उंचाई पर आराम करने के लिए रूकीं तभी वहां से गिर पड़ी.
- कुरादके के साथ चार अन्य पर्वतारोही चोटी पर पहुंचे.
0 comments:
Post a Comment