केंद्र सरकार ने चार आईटी-आधारित स्वास्थ्य सेवा पहलों की घोषणा की-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने 25 दिसंबर 2015 को चार नई आईटी आधारित पहल की घोषणा की.
इन पहलों में किलकारी, मोबाइल एकेडमी और 'एम-नशा उन्मूलन' तीन एप्लिकेशन शामिल हैं. इसेक अलावा टीबी रोगियों को परामर्श और उपचार सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 शुरु किया.
भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की सालगिरह और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर चार नई आईटी आधारित पहल की घोषणा की गई.
किलकारी की विषेषताएं
• किलकारी एक ऑडियो आधारित मोबाइल सेवा है, जो परिवारों को गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उनकी देखभाल के बारे में साप्ताहिक संदेश भेजेगी.
• इसमें महिलाओं को गर्भावस्था अथवा शिशु की एक निश्चित आयु तक साप्ताहिक तौर पर प्रासंगिक संदेश प्राप्त होंगे.
• प्रत्येक गर्भवती महिला और शिशु की मां को मातृ एवं शिशु ट्रैकिंग प्रणाली (एमसीटीएस) में पंजीकरण करवाना होगा. यह नाम पर आधारित एक वेब प्रणाली है. यह सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए सेवाओं के पूरे स्पेक्ट्रम का वितरण सुनिश्चित करेगीऔर उन पर नजर रखेगी.
• इसमें लक्षित लाभार्थियों को चार माह की गर्भावस्था से लेकर शिशु के एक वर्ष के होने तक कुल 72 संदेश भेजे जाएंगे.
• इस तरह के संदेश महिलाओं एवं माता-पिता को सशक्त बनाएंगे और शिक्षित करेंगे ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर माहौल बनाया जा सके.
• कार्यान्वयन में पहले चरण में छह राज्यों में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की माताओं को ये संदेश भेजे जाएंगे। ये राज्य हैं, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश तथा राजस्थान
• पहले चरण में इन संदेशों को हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषा में विकसित किया जाएगा. आगे चलकर पूरे देश तक पहुंचाने के लिए इन्हें दूसरी भाषाओं में भी तैयार किया जाएगा. इससे प्रतिवर्ष दो करोड़ गर्भवती महिलाओं और दो करोड़ शिशु लाभान्वित होंगे.

0 comments:

Post a Comment