10 दिसंबर 2015 को यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल द्वारा जारी वर्ल्ड एलीट वीमेन रैंकिंग में देबोरा हेरल्ड को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. वे भारत की पहली साइकिलिस्ट हैं जिन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ.
20 वर्षीय देबोरा हेरल्ड को 500 मीटर टाइम ट्रायल में 211 अंक अर्जित करने पर यह स्थान हासिल हुआ. इससे पहले नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रैक एशिया कप में भी देबोरा का बेहतर प्रदर्शन रहा था.
20 वर्षीय देबोरा हेरल्ड को 500 मीटर टाइम ट्रायल में 211 अंक अर्जित करने पर यह स्थान हासिल हुआ. इससे पहले नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रैक एशिया कप में भी देबोरा का बेहतर प्रदर्शन रहा था.
उन्होंने 10वें स्थान पर रहते हुए 3 पदक (एक स्वर्ण और दो रजत) जीते. इस प्रतियोगिता में भारत कुल 11 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
गौरतलब है कि वे मूल रूप से अंडमान स्थित कार निकोबार द्वीप की रहने वाली हैं तथा सूनामी प्रभावित उन लोगों में से हैं जिनके परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था.
0 comments:
Post a Comment