सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को संपूर्ण भारत में मनाया गया-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
25 दिसम्बर: सुशासन दिवस
सुशासन दिवस 25 दिसम्बर 2015 को संपूर्ण भारत में मनाया गया. यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मत्री जेपी नड्डा ने नागरिक केन्द्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चार नए आईटी आधारित पहलों की घोषणा की.
इन पहलों में किलकारी, मोबाइल एकेडमी और एम सेशेसन तीन एप्लिकेशन शामिल हैं. इसेक अलावा टीबी रोगियों को परामर्श और उपचार सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 शुरु किया.
सुशासन दिवस के उद्देश्य
• सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाकर देश में एक "खुला और जवाबदेह प्रशासन" प्रदान करना
• सुशासन दिवस देश में एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है.
• यह भारत में आम नागरिकों के कल्याण और भलाई को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
• सरकार के कामकाज के मानकीकरण के साथ-साथ यह भारतीय लोगों के लिए एक अत्यधिक प्रभावी और जवाबदेह शासन के लिए मनाया जाता है.
• यह भारत में सुशासन के एक मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी और प्रभावी नीतियों को लागू करने के लिए मनाया जाता है.
• यह सरकारी अधिकारियों को आंतरिक प्रक्रियाओं और उनके काम के लिये प्रतिबद्ध करने के लिये मनाया जाता है.
• सुशासन के माध्यम से देश में वृद्धि और विकास को बढ़ाने के लिए.
• नागरिकों को सरकार के करीब लाकर सुशासन की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय भागीदार बनाने के लिए.
इसके साथ ही ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर आयोजित एक समारोह में ईपीएफओ के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का उद्घाटन किया गया.
सुशासन दिवस के बारे में
भारत सरकार ने वर्ष 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. विदित हो कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हुआ था.

0 comments:

Post a Comment