मनोज प्रभाकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त-(20-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 20, 2015
भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया.
पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर मनोज वर्ष 2016 में भारत में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच रहेंगे.
इसके साथ ही मनोज प्रभाकर ऑफगानिस्तान के प्रमुख कोच और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक के साथ सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे. इंज़माम अफगानिस्तान टीम के प्रमुख कोच हैं.
मनोज प्रभाकर के बारे में
• प्रभाकर ने भारत के लिए 39 टेस्ट मैचों में 1300 रन (1 शतक और 9 अर्धशतक) और 96 विकेट हासिल किए. 
• प्रभाकर ने 130 एकदिवसीय मैचों में 1858 रन (2 शतक और 11 अर्धशतक) और 157 विकेट भी हासिल किए.
• प्रभाकर ने वर्ष 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और उसी वर्ष शारजहां में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
• वह दिल्ली रणजी टीम के कोच भी रह‌ चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment