अपूर्वी चंदेला और चैन सिंह ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता-(17-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 17, 2015

अपूर्वी चंदेला और चैन सिंह ने नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन 15 दिसंबर 2015 को क्रमश: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते.

रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी अपूर्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह पदक जीता. राजस्थान की अपूर्वी ने कुल 207.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता.

राजस्थान की ही जूनियर निशानेबाज गीताक्षी दीक्षित ने 206.8 अंक के साथ रजत जीता. हरियाणा की अंजुम मुदगिल (185.7) ने कांस्य पदक जीता. 

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारतीय सेना के चैन सिंह ने एयर इंडिया के गगन नारंग के कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए स्वर्ण जीता. चैन ने फाइनल में 452.8 का स्कोर अर्जित किया जबकि ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने 451.1 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment