म्यांमार ने यांगून स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन किया-(13-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 13, 2015


म्यांमार ने 9 दिसंबर 2015 को नए स्टॉक एक्सचेंज  का उद्घाटन किया. स्टॉक एक्सचेंज  नाम का यांगून स्टॉक एक्सचेंज (वाईएसएक्स) रखा गया है. इसे छह कंपनियों के लिए योजनाओं के साथ मार्च 2016 में आरंभ किया जाएगा. 

मार्च 2016 तक वाईएसएक्स के साथ व्यापार शुरू करने वाली छह कंपनियां निम्न हैं-

• फर्स्ट म्यांमार इन्वेस्टमेंट कंपनी
• फर्स्ट प्राइवेट बैंक लिमिटेड
• ग्रेट होर खाम पब्लिक
• म्यांमार एग्रीबिजनेस पब्लिक कारपोरेशन
 म्यांमार सिटीजंस बैंक
• म्यांमार थिलावा  एसईजेड होल्डिंग्स पब्लिक
प्रारंभ में यांगून स्टॉक एक्सचेंज केवल म्यांमार की कंपनियों और निवेशकों के लिए खोला जाएगा. और बाद में विदेशी निवेशकों और कंपनियों को म्यांमार के शेयरों में निवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
स्टॉक एक्सचेंज स्थानीय कंपनियों दाइवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च जापान और जापान एक्सचेंज समूह जो टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज को चलता है, द्वारा संयुक्त उद्यम में स्थापित किया गया.  
इस स्टॉक एक्सचेंज के खुलने से म्यांमार में ऐसी उम्मीद की जाती है कि इसके माध्यम से एशिया के सबसे गरीब देशों में से एक म्यांमार की पूंजी बढ़ेगी और आर्थिक विकास को बढ़ाने में भी यह मदद करेगा. म्यांमार में जब तक सैन्य शासन रहा तब से (दशकों से) अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण वहां की अर्थव्यवस्था अवरुद्ध है. वहां 2010 में लोकतांत्रिक सरकार बनी.

0 comments:

Post a Comment