संजीता चानू और कोरादा रमन्ना ने 25 दिसम्बर 2015 को सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में क्रमश: महिलाओं के 48 किग्रा और पुरूषों के 56 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते.
- महिलाओं के 48 किग्रा में संजीता ने स्नैच में 78 और क्लीन एवं जर्क में 95 किग्रा भार उठाया.
- उन्होंने कुल 173 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा जीता.
- मीराबाई चानू को रजत और चंद्रिका तरफदार को कांस्य पदक मिला.
- पुरूषों के 56 किग्रा में रमन्ना ने स्नैच में 109 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 142 किग्रा भार उठाया.
- उन्होंने कुल 251 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
- जमजांग देरू (246 किग्रा) को रजत और गुरू राजा (242 किग्रा) को कांस्य पदक मिला.
0 comments:
Post a Comment