रूस के भारोत्तोलक अलेक्सी लवचेव अस्थायी रूप से निलंबित-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
विश्व भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने विश्व चैंपियन अलेक्सी लवचेव को ड्रग परीक्षण में असफल रहने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. रूस के भारोत्तोलक अलेक्सी लवचेव को ह्यूस्टन में नवंबर 2015 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के बाद प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया.
लवचेव ने इस चैंपियनशिप में 105 किग्रा भार वर्ग में क्लीन एवं जर्क और कुल भार दोनों में विश्व रिकार्ड बनाया था.
लवचेव के अलावा रूस के अलेक्सी कोसोव, ओल्गा जुबोवा और ओल्गा अफानसेवा को भी डोप परीक्षण में असफल पाया गया.
उत्तर कोरिया के किम कवांग सोंग और कजाखस्तान के अलमास उतेसोव और जासुलान कीद्रीबायेव उन 24 भारोत्तोलकों में शामिल हैं, जिनका प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण परिणाम प्रतिकूल पाए गए थे.

0 comments:

Post a Comment