भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 दिसंबर 2015 को राष्ट्रपति भवन में 'भारतीय राष्ट्रपति की वेबसाइट' (president of India’s website) में बच्चों के खंड (http://164.100.23.71/demotemprb/RB-CS/RB-CS-Home.aspx) का आरंभ किया.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि वेबसाइट पर बच्चों के खंड का शुरू होना राष्ट्रपति भवन को लोगों के लिए खोलने की दिशा में एक और कदम है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे बच्चे इस ऐतिहासिक इमारत की यात्रा करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि वेबसाइट पर बच्चों के खंड का शुरू होना राष्ट्रपति भवन को लोगों के लिए खोलने की दिशा में एक और कदम है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे बच्चे इस ऐतिहासिक इमारत की यात्रा करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे.
बच्चों का खंड
• बच्चों का यह खंड 7 से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए बनाया गया है.
• यह बच्चों को राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बेहद साधारण भाषा और फोटो व वीडियो की मदद से शिक्षित करेगा.
• इसमें कई महत्वपूर्ण बातें होंगी जैसे - राष्ट्रपति भवन की इमारत की कहानी, राष्ट्रपति की भूमिका, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के मुख्य अंश, आजादी के बाद भारत के राष्ट्रपतियों से संबंधित जानकारी, राष्ट्रपति भवन में बैंक्वेट और किचन, राष्ट्रपति के अंगरक्षक, गार्डन ट्रेल, राष्ट्रपति भवन में जीवन और राष्ट्रपति भवन में संग्रहालय आदि.
• इससे बच्चों को भौगोलिक, राजनैतिक एवं सामाजिक शिक्षा प्राप्त होगी.
• बच्चों का यह खंड 7 से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए बनाया गया है.
• यह बच्चों को राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बेहद साधारण भाषा और फोटो व वीडियो की मदद से शिक्षित करेगा.
• इसमें कई महत्वपूर्ण बातें होंगी जैसे - राष्ट्रपति भवन की इमारत की कहानी, राष्ट्रपति की भूमिका, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के मुख्य अंश, आजादी के बाद भारत के राष्ट्रपतियों से संबंधित जानकारी, राष्ट्रपति भवन में बैंक्वेट और किचन, राष्ट्रपति के अंगरक्षक, गार्डन ट्रेल, राष्ट्रपति भवन में जीवन और राष्ट्रपति भवन में संग्रहालय आदि.
• इससे बच्चों को भौगोलिक, राजनैतिक एवं सामाजिक शिक्षा प्राप्त होगी.
0 comments:
Post a Comment