वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत: सीईबीआर रिपोर्ट-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
ब्रिटेन की आर्थिक शोध संस्थान ‘सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स बिजनेस एंड रिसर्च’ (सीईबीआर) द्वारा दिसंबर 2015 में जारी एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
सीईबीआर रिपोर्ट से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    सीईबीआर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2029 में अमेरिका को पीछे छोड़ चीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अमेरिका दूसरे स्थान पर होगा, जबकि भारत तीसरे पायदान पर होगा.
•    सीईबीआर के शोध अध्ययन के अनुसार, भारत के आगे बढऩे से फ्रांस और इटली को विशिष्ट जी-8 समूह से बाहर किया जा सकता है, या फिर इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 10 की जा सकती है और भारत व ब्राजील को इसमें शामिल किया जा सकता है.
•    वर्ष 2030 में भारत का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद यानी कि जीडीपी 10133 अरब डॉलर होगा. अमरीका का जीडीपी 32996 अरब डॉलर और चीन का 34338 अरब डॉलर होगा, हालांकि 2019 में भारत राष्ट्रमंडल में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. यह उस समय ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा.
•    सीईबीआर रिपोर्ट के अनुसार, भारत चीन का पीछा करेगा और वर्ष 2050 के बाद यह चीन को भी पीछे छोड़ देगा. शीर्ष पांच देशों की सूची में ब्रिटेन चौथे व ब्राजील पांचवें स्थान पर रहेगा. 
•    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले 15 साल में भारत और ब्राजील यूरोप की तीसरी व चौथी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ते हुए जी-8 में उनका स्थान लेंगे.

0 comments:

Post a Comment