डेंगू के टीके को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना फिलिपीन्स-(27-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 27, 2015
फिलीपींस 22 दिसंबर 2015 को डेंगू टीका डेंगा वैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया.
फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगा वैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया.
विदित हो इस टीके को फ़्रांस के दवा निर्माता समूह सनोफी के टीका निर्माण विभाग ‘सनोफी पाश्चर’ ने विकसित किया है और यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है.
सनोफी बारे में
• सनोफी एक फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है.
• इसे वर्ष 1973 में एल्फ एक़ुइतीन के सहायक के रूप में किया गया था.

0 comments:

Post a Comment