12 करोड़ साल पुराने टिड्डे का जीवाश्म मिला-(27-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 27, 2015
जीवाश्म की खोज के लिए मशहूर संस्थान चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के तहत नानजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी एंड पेलियोंटोलॉजी के छात्र के शोध के बाद 22 दिसम्बर 2015 को स्पष्ट हुआ कि कीड़ों के केवल पंख ही जीवाश्म के रूप में बच पाते हैं. जमीन के अंदर इनके शरीर के बाकी हिस्से नष्ट हो जाते हैं या उसे कोई अन्य प्राणी खा जाता है.
शोध के अनुसार टिड्डे के पंखों को देखकर पता चलता है कि यह कीड़ा आधुनिक कैटिडिट का पूर्वज है. उसके पंखो की बनावट को देखकर अनुमान लगाया गया है कि यह कीड़ा भी आधुनिक कीड़ों की तरह  ही आवाज निकालता होगा. आधुनिक कैटिडिड के पंख और जनन अंग उसके पूर्वजों की अपेक्षा कमजोर होते हैं.

संस्थान में कार्यरत पेलियोंटोलॉजी के प्रोफेसर के अनुसार यह कीड़ा चीन के किसी दूसरे हिस्से या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में नहीं पाया जाता. शोध के बाद पता चला है कि ये कीड़े क्रिटासियस काल के दौरान विश्व के सबसे पुराने फूल-पत्तियों को खाकर जीवित रहते थे.

0 comments:

Post a Comment