सेना खेल नियंत्रण बोर्ड की 68वीं पुरुष और 31वीं महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 27 दिसंबर 2015 को विकास ठाकुर ने 341 किलोग्राम भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
विकास ने तीनों स्पर्धाओं, स्नैच, क्लीन एवं जर्क में रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने स्नैच में 154 किलोग्राम तथा क्लीन एवं जर्क में 187 किलोग्राम (कुल 341 किलोग्राम) भार उठाया.
विकास ने तीनों स्पर्धाओं, स्नैच, क्लीन एवं जर्क में रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने स्नैच में 154 किलोग्राम तथा क्लीन एवं जर्क में 187 किलोग्राम (कुल 341 किलोग्राम) भार उठाया.
विकास ने इससे पहले बनाये गये अपने ही 339 किलोग्राम के रेकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने केरल के त्रिचूर में 35वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान बनाया था.
महाराष्ट्र के हर्षद वास्देकर दूसरे और हरियाणा के शुभम तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने क्रमश: 305 और 302 किलोग्राम भार उठाया. दूसरे स्थान पर रहे हर्षद और विकास ठाकुर के बीच काफी बड़ा अंतर रहा.
0 comments:
Post a Comment