रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के मध्य विवाद सुलझाने हेतु शाह समिति का गठन-(20-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 20, 2015
रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के मध्य विवाद सुलझाने के लिए 16 दिसंबर 2015 को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शाह समिति का गठन किया गया.

यह समिति इस मामले में हुई भूल-चूक देखेगी तथा ओएनजीसी के मुआवजे के बारे में सिफारिश करेगी. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत प्रकाश शाह समिति का गठन अमरीकी सलाहकार कंपनी डीएंडएम की इस बारे में अंतिम रिपोर्ट आने के बाद किया गया.
विधि आयोग के चेयरमैन ए पी शाह की अध्यक्षता में गठित समिति डीएंडएम की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सरकार से सिफारिश करेगी.

इस रिपोर्ट के मुताबिक 11,000 करोड़ रुपये की 11.12 अरब घनमीटर प्राकृतिक गैस ओएनजीसी के कृष्णा गोदावरी क्षेत्रों से साथ लगते रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लाक में चली गई.

समिति डीएंडएम की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सरकार को इस बारे में सिफारिश देगी. समिति को इस मामले के कानूनी, वित्तीय तथा अनुबंध के प्रावधानों को देखने को कहा गया है. समिति अपनी रिपोर्ट तीन महीने में सौंपेगी.

0 comments:

Post a Comment