भारत फोर्ज रॉल्स रायस को इंजन के कलपुर्जे की आपूर्ति करेगी-(11-DEC-2015) C.A

| Friday, December 11, 2015

आटो कलपुर्जे बनाने वाली घरेलू कंपनी भारत फोर्ज ने 10 दिसंबर 2015 को एरो इंजन के कलपुर्जों  की आपूर्ति के लिये रॉल्स रायस के साथ दीर्घकालिक समझौता किया.
  • समझौते के तहत ट्रेंट इंजन सहित, एरो इंजन के कई अहम हिस्सों की आपूर्ति की जाएगी.
  • इसमें फोर्जड और मशीनी मुख्य कलपुर्जों की आपूर्ति पर जोर होगा’’
  • राल्स रॉयस के साथ कलपुर्जों की आपूर्ति की भागीदारी से एयरोस्पेस क्षेत्र से 10 करोड़ डालर का राजस्व लक्ष्य हासिल करने उद्देश्य है.
  • वैश्विक एयरोस्पेस क्षेत्र में फोर्जड और मशीनों उत्पादों के साथ अहम् भूमिका निभाएगी.
भारत फोर्ज के बारे में -
भारत फोर्ज तीन अरब डालर के कल्याणी समूह की अग्रणी कंपनी है. कल्याणी समूह आटोमोटिव, तेल और गैस, बिजली और एयरोस्पेस सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन वाले नवोन्मेषी, सुरक्षित और अहम कलपुर्जे और निदान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है.

0 comments:

Post a Comment