iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल निस वस्तु पर प्रतिबन्ध लगाया – पौलीथीन
• टीआईयू ने इस टेनिस खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाया - एलेक्जेंडर जेकुपोविक
• 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप इस शहर में आयोजित की गई - सूरत, गुजरात
• वर्ष 2015 के ‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर’ विजेता डेन कार्टर सम्बन्ध इस खेल से है – रग्बी
• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस इस दिन मनाय गया – 18 दिसम्बर
• पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज सुनील बन्दाचार्य जोशी इस टीम का गंद्बाजी कोच नियुक्त किया गया – ओमान
• सांसद नुरुल हुदा का समबन्ध जिस पार्टी से था – माकपा
• वर्ष 2015 का हिंदी भाषा सहित्य आकादमी पुरुस्कार जिसको मिला - रामदरश मिश्र
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस संगठन की धन आपूर्ति खत्म करने का फैसला लिया – आईएस
• सीएसआर श्रेणी में वर्ष 2015 का सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार – केयर्न इण्डिया
• पेरिस में संपन्न जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप-21) में वैश्विक तापमान वृद्धि को जिस स्तर पर सीमित करने का लक्ष्य रखा गया: 1.5 डिग्री सेल्सियस
• जिसने किया उदयपुर में लघु पुस्तिका व 40 फीट लम्बे बुक रोल का विमोचन- गृहमंत्री (प्रदेश)
• मुख्यमंत्री ने गोरखपुर जनपद के बहुमुखी विकास के जितने रु0 की 148 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया- लगभग 585 करोड़ रु0
• किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिमला में ध्वज फहराया- हिमाचल
• 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे जिस खिलाडी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया- मनोज प्रभाकर
• वह राज्य जहाँ राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण फार्मूला जारी किया- बिहार
• जिसने तीन नए समूह के सूचकांक की शुरूआत- एनएसई
• मध्यस्थता विधेयक को जिसकी मंजूरी मिली - लोकसभा
• आग की हंसी' के जिसको साहित्य अकादमी पुरस्कार- राम दरश मिश्र
• वह प्रदेश जहाँ पॉलिथीन पर लगा बैन लगाया गया - उत्तर प्रदेश
• वह महिला जिसको अगले साल सितंबर में दी जाएगी संत की उपाधि- मदर टेरेसा
• जहाँ के राजमहल को हेरिटेज होटल बनाने की अनुमति मिली – अयोध्या
• वह देश जहाँ अभी भी प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी है- चीन
• वह प्रदेश जहाँ संवैधानिक संकट के चलते हाईकोर्ट ने एसेंबली सेशन पर लगाई रोक-अरुणाचल
• वह पूर्व रक्षा सचिव जो सीआईसीनियुक्त किए गए- आरके माथुर
• वह देश जो अकुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए कोटा बढ़ाएगा- अमेरिका
• क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम- बार्सिलोना
• जिसने की भ्रष्टाचार के आरोपी सेप ब्लाटर को नोबेल पुरस्कार देने की वकालत- पुतिन
• स्वच्छ भारत अभियान की तीव्र गति के लिए 1.5 अरब डॉलर का ऋण जिसने मंजूर किया- विश्व बैंक
• कालाधन: स्विट्जरलैंड ने 2600 निष्क्रिय बैंक खातों की लिस्ट जारी की छह एकाउंट जिस देश के नागरिकों के हैं- भारत
• वर्ल्ड कप में धवल को साथ रखने पर बीसी\सीआई ने आईसीसी को चुकाने पड़े- 2.4 करोड़
• शेन वार्न की सबसे पसंदीदा भारतीय टेस्ट टीम में जो खिलाडी कप्तानहै- गांगुली
• वह व्यक्ति जो पुन: आरसीए का अध्यक्ष, नियुक्त हुआ- ललित मोदी
• जिस देश में पीएम को भरी सभा में पड़ा मुक्का, हमला करने वाला गिरफ्तार- स्पेन
• अमेरिका का वह बैंक जिसने ने 7 साल में पहली बार बढ़ाईं ब्याज दरें- केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व
• इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस कम्पनी के साथ करार किया – पेटीएम
• फोर्ब्स द्वारा जाई की गई वर्ष 2015 के व्यापार के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में भारत का स्थान - 97वें
• सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को तीन वर्षों के लिए हाकी इंडिया लीग का नया टाइटिल प्रायोजक बनाया गया – सीआईएल
• वह व्यक्ति जिसने 17 दिसंबर 2015 को दिल्ली के लोकायुक्त पद की शपथ ली:न्यायमूर्ति रेवा क्षेत्रपाल
• वह देश जिसके साथ 16 दिसंबर 2015 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बंदरगाहों से जुड़े समझौते पत्र को मंजूरी दी गई: स्पेन
• अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में अपनी प्रमुख ब्याज दर में इजाफा किया: 0.25 फीसदी
• जिसने कहा रिजर्व बैंक भी आरटीआई पर सूचना देने के लिए जवाबदेह: सर्वोच्च न्यायालय
• वह देश जिसके के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी 2016 को मुख्य अतिथि होंगे- फ्रांस
• जिस राज्य में कुपोषण दर 47.1 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत हुई- छत्तीसगढ़
• वह देश जिसने शाहीन 1-ए प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान
• राष्ट्रजपति प्रणब मुखर्जी को ‘सार्वलौकिक नवाचार में उत्कृाष्ट् वैश्वि क मागदर्शन’ के लिए जो पुरस्का र प्रदान किया गया- गारवुड
• जिसने 15 दिसंबर 2015 को यूरोपियन टूर गोल्फर आफ द ईयर का खिताब जीता- रोरी मैक्लराय
• जिस देश ने कहा परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाए पाक - अमेरिका
• अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की बहस में जीते -'भारतीय मुस्लिम'
• जितने साहित्यकारों को इस वर्ष देश का प्रतिष्ठित साहित्य अकादेमी पुरस्कार देने का आज ऐलान किया गया-23
• अनिल अंबानी, ने नई परियोजना के लिए जिससे मिलाया हाथ- स्पिलबर्ग
• आतंकवाद से लड़ने के लिए सऊदी अरब द्वारा बनाए गए सैन्य गठबंधन का मुख्यालय – रियाद
• उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त नियुक्त किए गए- वीरेन्द्र सिंह
• भारत का पहला शौर्य मिशन- आदित्य एल 1
• वह संस्था जिसने दिसंबर 2015 में देश के 17 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचनांक (एनएक्यूआई) से पाए आँकड़ों का विश्लेषण जारी किया- ग्रीनपीस इंडिया
• वह व्यक्ति जिसे भारत सरकार ने हाल ही में मालदीव में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया- अखिलेश मिश्रा
• भारत में प्रति वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है- विजय दिवस
• गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज आएंगे भारत जिससे से करेंगे मुलाकात- पीएम मोदी
• अमेरिका के जिस शहर में 900 स्कूलों पर आतंकी खतरा- लॉस एंजिल्स
• यूपी में आए नए अध्यादेश के बाद जिसको भूमि बेच सकेंगे दलित : गैर दलित को
• कालेधन पर लगाम के लिए नये साल से जिसमें होगा परिवर्तन-पैन कार्ड
• डब्ल्यूटीओ की बैठक शुरू, बैठक में विकासशील देशों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा- कृषि
• भारत का पहला शौर्य मिशन जिस वर्ष के लिए प्रस्तावित है – 2019
• पूरे एनसीआर में डीज़ल की बड़ी गाड़ियों पर जिसने रोक लगायी- एससी
• देश भर की यूनिवर्सिटी में जिसके प्रदूषण पर होगी पढ़ाई - पटाखों के
• आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर - अश्विन
• चीन में आयोजित 14वीं शंघाई सहयोग संगठन बैठक में इन्होंने भारत की ओर से भाग लिया - जनरल वी के सिंह
• इन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया - ए के जैन
• वह ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी जिसने हिंदी एवं तेलगु भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की - स्नैपडील डॉटकॉम
• 56 किलोग्राम श्रेणी के भारतीय मुक्केबाज जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया - शिवा थापा
• महिला खिलाड़ी जिन्होंने 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता - अपूर्वी चंदेला
• केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 14 दिसंबर 2015 को जारी अधिसूचना के अनुसार वह राज्य जो स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य है- राजस्थान
• वह राज्य सरकार जिसने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी और गायक कुमार सानू को 14 दिसंबर 2015 को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया- पश्चिम बंगाल
• वह व्यक्ति जिसकी अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना के क्रियान्वयन पर गौर करने के लिए 14 दिसंबर 2015 को एक न्यायिक समिति गठित की- एल. नरसिम्हा रेड्डी
• दिल्ली में जिस मुख्य मंत्री के दफ्तर पर सीबीआई ने मारा छापा- अरविंद केजरीवाल
• एशियन टूर जीतने वाले चौथे भारतीय बने- अर्निबान लाहिड़ी
• भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया- प्रवीन गोरधन
• लोकसभा ने दिसंबर 2015 में जिस ऊर्जा से संबंधित संशोधन हेतु विधेयक पारित किया – परमाणु ऊर्जा
• विप्रो हेल्थकेयर एवं लाइफ साइंसेज़ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया - संगीता सिंह
• जिस मंत्रालय ने एफसीआरए सेवाओं के लिए पुनर्निर्मित वेबसाइट आरंभ की – गृह मंत्रालय
• टेक महिंद्रा एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इटली की जिस ऑटोमोबाइल डिज़ाइन कंपनी का अधिग्रहण किया – पिनिनफेरिना
• वर्ष 2016 के जेनेसिस पुरस्कार के विजेता - इत्जहक पर्लमैन
• वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट में भारत का स्थान – 130 वां
• वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट का शीर्षक - मानव विकास के लिए कार्य
• वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट में शीर्ष देश - नॉर्वे
• वह देश जहाँ अखबार में कार्टून से भारतीय अर्थव्यवस्था पर छींटाकशी, भारतीयों को सोलर पैनल खाते दिखाया- ऑस्ट्रेलिया
• बाढ़ पीड़ितों को सहायतार्थ जिस विदेशी कंपनी ने दिया 1 करोड़- वॉलमार्ट
• पाकिस्तान जिस ऐतिहासिक मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा- कटासराज
• वह देश जहाँ नौ महीने से जारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्षविराम शुरू शांतिवार्ता स्विट्जरलैंड में आरंभ - यमन
• पहली बार युद्धपोत पर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की गयी. इसमे रक्षा मंत्री समेत सेना प्रमुख हुए शामिल इसकी अध्यक्षता जिसने की- पीएम मोदी
• भारत के जिस शहर में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का 26 वां सम्मेलन आयोजित हुआ-विजयवाड़ा
• ऑटो मोबाइल क्षेत्र की वह कंपनी जो स्लोवाकिया में एक अरब पाउंड निवेश करेगी-जगुआर लैंडरोवर
• अमेरिका और चीन के खोजी दल ने जिसकी नयी प्रजाति का पता लगाया - डायनासोर
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 13 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया: मलरेन सैमुअल्स
• वह संस्थान जिसके लिए केंद्र सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत तीन और संस्थान की स्थापना के लिए 12 दिसंबर 2015 को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)
• वह देश जिसके साथ भारत ने देश में बुलेट ट्रेन परियोजना को शुरू करने को लेकर 12 दिसंबर 2015 को एक समझौता किया: जापान
• जिस राज्य में 12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 के लिए 13 प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया गया – असम
• संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के तहत जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के तहत बनाया गया संगठन - कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़
• प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, कृषि विशेषज्ञ, पत्रकार एवं किसानों के हितों के लिए आवाज़ उठाने वाले व्यक्ति जिनका हाल ही में निधन हो गया - शरद जोशी
• जिस खिलाड़ी ने 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता -विजय कुमार
• जिस देश में पहली बार महिलाओं को चुनाव लड़ने का अधिकारी दिए जाने के बाद 20 महिला उम्मीदवारों ने स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दर्ज की – सऊदी अरब
• जिस अभिनेता को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया - दिलीप कुमार
• सउदी अरब में भारत के राजदूत नियुक्त किए गए आईपीएस अधिकारी – अहमद जावेद
• म्यांमार का पहला यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व – इन्ले झील
• फिलिपींस में जिस तूफ़ान के कारण एलर्ट जारी किया गया – मेलर तूफ़ान
• दिल्ली में पर्यावरण’ सुरक्षा के लिए सांसदों को बटैरी बसें गिफ्ट करेंगे- पीएम मोदी
• तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना से जिस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के एकीकरण में मदद मिलेगी- दक्षिण और मध्य एशिया
• पर्यावरण के द्रष्टिगत दिल्ली में उतरेंगे 10000 नए वाहन - ऑटो
• 13 वर्षीय भारतीय मूल का स्कूली छात्र ब्रिटेन के जिस प्रतिष्ठित क्लब में शुमार हो गया- आई क्यू मेनसा
• पाकिस्तानी नाव उड़ाने के मामले में बर्खास्त किए जाने वाले अधिकारी- डीआईजी बीके लोशाली
• जिस देश की सेना में सिख सैनिक को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की अनुमतिदी गयी - अमेरिकी सेना
• वह आईटी संस्था जिसने खेल से जुड़े स्टार्टअप में किया 20 करोड़ रुपए का निवेश-इनफ़ोसिस
• वह देश जहाँ भारतीय मूल के नेता बने वित्त मंत्री- दक्षिण अफ्रीका
• गूगल ने बीकेएस आयंगर को जिस तरह दी जन्मदिन की बधाई- एनिमेटिड योग मुद्राओं के जरिए
• वह देश जहाँ ट्विटर, स्काइप पर रोक लगाई गयी- बांग्लादेश
• जिस प्रतियोगिता में फेडरर ने हिंगिस के साथ खेलने की पुष्टि की- रियो ओलिंपिक
• टीआईयू ने इस टेनिस खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाया - एलेक्जेंडर जेकुपोविक
• 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप इस शहर में आयोजित की गई - सूरत, गुजरात
• वर्ष 2015 के ‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर’ विजेता डेन कार्टर सम्बन्ध इस खेल से है – रग्बी
• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस इस दिन मनाय गया – 18 दिसम्बर
• पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज सुनील बन्दाचार्य जोशी इस टीम का गंद्बाजी कोच नियुक्त किया गया – ओमान
• सांसद नुरुल हुदा का समबन्ध जिस पार्टी से था – माकपा
• वर्ष 2015 का हिंदी भाषा सहित्य आकादमी पुरुस्कार जिसको मिला - रामदरश मिश्र
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस संगठन की धन आपूर्ति खत्म करने का फैसला लिया – आईएस
• सीएसआर श्रेणी में वर्ष 2015 का सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार – केयर्न इण्डिया
• पेरिस में संपन्न जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप-21) में वैश्विक तापमान वृद्धि को जिस स्तर पर सीमित करने का लक्ष्य रखा गया: 1.5 डिग्री सेल्सियस
• जिसने किया उदयपुर में लघु पुस्तिका व 40 फीट लम्बे बुक रोल का विमोचन- गृहमंत्री (प्रदेश)
• मुख्यमंत्री ने गोरखपुर जनपद के बहुमुखी विकास के जितने रु0 की 148 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया- लगभग 585 करोड़ रु0
• किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिमला में ध्वज फहराया- हिमाचल
• 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे जिस खिलाडी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया- मनोज प्रभाकर
• वह राज्य जहाँ राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण फार्मूला जारी किया- बिहार
• जिसने तीन नए समूह के सूचकांक की शुरूआत- एनएसई
• मध्यस्थता विधेयक को जिसकी मंजूरी मिली - लोकसभा
• आग की हंसी' के जिसको साहित्य अकादमी पुरस्कार- राम दरश मिश्र
• वह प्रदेश जहाँ पॉलिथीन पर लगा बैन लगाया गया - उत्तर प्रदेश
• वह महिला जिसको अगले साल सितंबर में दी जाएगी संत की उपाधि- मदर टेरेसा
• जहाँ के राजमहल को हेरिटेज होटल बनाने की अनुमति मिली – अयोध्या
• वह देश जहाँ अभी भी प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी है- चीन
• वह प्रदेश जहाँ संवैधानिक संकट के चलते हाईकोर्ट ने एसेंबली सेशन पर लगाई रोक-अरुणाचल
• वह पूर्व रक्षा सचिव जो सीआईसीनियुक्त किए गए- आरके माथुर
• वह देश जो अकुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए कोटा बढ़ाएगा- अमेरिका
• क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम- बार्सिलोना
• जिसने की भ्रष्टाचार के आरोपी सेप ब्लाटर को नोबेल पुरस्कार देने की वकालत- पुतिन
• स्वच्छ भारत अभियान की तीव्र गति के लिए 1.5 अरब डॉलर का ऋण जिसने मंजूर किया- विश्व बैंक
• कालाधन: स्विट्जरलैंड ने 2600 निष्क्रिय बैंक खातों की लिस्ट जारी की छह एकाउंट जिस देश के नागरिकों के हैं- भारत
• वर्ल्ड कप में धवल को साथ रखने पर बीसी\सीआई ने आईसीसी को चुकाने पड़े- 2.4 करोड़
• शेन वार्न की सबसे पसंदीदा भारतीय टेस्ट टीम में जो खिलाडी कप्तानहै- गांगुली
• वह व्यक्ति जो पुन: आरसीए का अध्यक्ष, नियुक्त हुआ- ललित मोदी
• जिस देश में पीएम को भरी सभा में पड़ा मुक्का, हमला करने वाला गिरफ्तार- स्पेन
• अमेरिका का वह बैंक जिसने ने 7 साल में पहली बार बढ़ाईं ब्याज दरें- केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व
• इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस कम्पनी के साथ करार किया – पेटीएम
• फोर्ब्स द्वारा जाई की गई वर्ष 2015 के व्यापार के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में भारत का स्थान - 97वें
• सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को तीन वर्षों के लिए हाकी इंडिया लीग का नया टाइटिल प्रायोजक बनाया गया – सीआईएल
• वह व्यक्ति जिसने 17 दिसंबर 2015 को दिल्ली के लोकायुक्त पद की शपथ ली:न्यायमूर्ति रेवा क्षेत्रपाल
• वह देश जिसके साथ 16 दिसंबर 2015 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बंदरगाहों से जुड़े समझौते पत्र को मंजूरी दी गई: स्पेन
• अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में अपनी प्रमुख ब्याज दर में इजाफा किया: 0.25 फीसदी
• जिसने कहा रिजर्व बैंक भी आरटीआई पर सूचना देने के लिए जवाबदेह: सर्वोच्च न्यायालय
• वह देश जिसके के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी 2016 को मुख्य अतिथि होंगे- फ्रांस
• जिस राज्य में कुपोषण दर 47.1 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत हुई- छत्तीसगढ़
• वह देश जिसने शाहीन 1-ए प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान
• राष्ट्रजपति प्रणब मुखर्जी को ‘सार्वलौकिक नवाचार में उत्कृाष्ट् वैश्वि क मागदर्शन’ के लिए जो पुरस्का र प्रदान किया गया- गारवुड
• जिसने 15 दिसंबर 2015 को यूरोपियन टूर गोल्फर आफ द ईयर का खिताब जीता- रोरी मैक्लराय
• जिस देश ने कहा परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाए पाक - अमेरिका
• अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की बहस में जीते -'भारतीय मुस्लिम'
• जितने साहित्यकारों को इस वर्ष देश का प्रतिष्ठित साहित्य अकादेमी पुरस्कार देने का आज ऐलान किया गया-23
• अनिल अंबानी, ने नई परियोजना के लिए जिससे मिलाया हाथ- स्पिलबर्ग
• आतंकवाद से लड़ने के लिए सऊदी अरब द्वारा बनाए गए सैन्य गठबंधन का मुख्यालय – रियाद
• उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त नियुक्त किए गए- वीरेन्द्र सिंह
• भारत का पहला शौर्य मिशन- आदित्य एल 1
• वह संस्था जिसने दिसंबर 2015 में देश के 17 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचनांक (एनएक्यूआई) से पाए आँकड़ों का विश्लेषण जारी किया- ग्रीनपीस इंडिया
• वह व्यक्ति जिसे भारत सरकार ने हाल ही में मालदीव में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया- अखिलेश मिश्रा
• भारत में प्रति वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है- विजय दिवस
• गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज आएंगे भारत जिससे से करेंगे मुलाकात- पीएम मोदी
• अमेरिका के जिस शहर में 900 स्कूलों पर आतंकी खतरा- लॉस एंजिल्स
• यूपी में आए नए अध्यादेश के बाद जिसको भूमि बेच सकेंगे दलित : गैर दलित को
• कालेधन पर लगाम के लिए नये साल से जिसमें होगा परिवर्तन-पैन कार्ड
• डब्ल्यूटीओ की बैठक शुरू, बैठक में विकासशील देशों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा- कृषि
• भारत का पहला शौर्य मिशन जिस वर्ष के लिए प्रस्तावित है – 2019
• पूरे एनसीआर में डीज़ल की बड़ी गाड़ियों पर जिसने रोक लगायी- एससी
• देश भर की यूनिवर्सिटी में जिसके प्रदूषण पर होगी पढ़ाई - पटाखों के
• आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर - अश्विन
• चीन में आयोजित 14वीं शंघाई सहयोग संगठन बैठक में इन्होंने भारत की ओर से भाग लिया - जनरल वी के सिंह
• इन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया - ए के जैन
• वह ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी जिसने हिंदी एवं तेलगु भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की - स्नैपडील डॉटकॉम
• 56 किलोग्राम श्रेणी के भारतीय मुक्केबाज जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया - शिवा थापा
• महिला खिलाड़ी जिन्होंने 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता - अपूर्वी चंदेला
• केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 14 दिसंबर 2015 को जारी अधिसूचना के अनुसार वह राज्य जो स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य है- राजस्थान
• वह राज्य सरकार जिसने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी और गायक कुमार सानू को 14 दिसंबर 2015 को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया- पश्चिम बंगाल
• वह व्यक्ति जिसकी अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना के क्रियान्वयन पर गौर करने के लिए 14 दिसंबर 2015 को एक न्यायिक समिति गठित की- एल. नरसिम्हा रेड्डी
• दिल्ली में जिस मुख्य मंत्री के दफ्तर पर सीबीआई ने मारा छापा- अरविंद केजरीवाल
• एशियन टूर जीतने वाले चौथे भारतीय बने- अर्निबान लाहिड़ी
• भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया- प्रवीन गोरधन
• लोकसभा ने दिसंबर 2015 में जिस ऊर्जा से संबंधित संशोधन हेतु विधेयक पारित किया – परमाणु ऊर्जा
• विप्रो हेल्थकेयर एवं लाइफ साइंसेज़ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया - संगीता सिंह
• जिस मंत्रालय ने एफसीआरए सेवाओं के लिए पुनर्निर्मित वेबसाइट आरंभ की – गृह मंत्रालय
• टेक महिंद्रा एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इटली की जिस ऑटोमोबाइल डिज़ाइन कंपनी का अधिग्रहण किया – पिनिनफेरिना
• वर्ष 2016 के जेनेसिस पुरस्कार के विजेता - इत्जहक पर्लमैन
• वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट में भारत का स्थान – 130 वां
• वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट का शीर्षक - मानव विकास के लिए कार्य
• वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट में शीर्ष देश - नॉर्वे
• वह देश जहाँ अखबार में कार्टून से भारतीय अर्थव्यवस्था पर छींटाकशी, भारतीयों को सोलर पैनल खाते दिखाया- ऑस्ट्रेलिया
• बाढ़ पीड़ितों को सहायतार्थ जिस विदेशी कंपनी ने दिया 1 करोड़- वॉलमार्ट
• पाकिस्तान जिस ऐतिहासिक मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा- कटासराज
• वह देश जहाँ नौ महीने से जारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्षविराम शुरू शांतिवार्ता स्विट्जरलैंड में आरंभ - यमन
• पहली बार युद्धपोत पर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की गयी. इसमे रक्षा मंत्री समेत सेना प्रमुख हुए शामिल इसकी अध्यक्षता जिसने की- पीएम मोदी
• भारत के जिस शहर में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का 26 वां सम्मेलन आयोजित हुआ-विजयवाड़ा
• ऑटो मोबाइल क्षेत्र की वह कंपनी जो स्लोवाकिया में एक अरब पाउंड निवेश करेगी-जगुआर लैंडरोवर
• अमेरिका और चीन के खोजी दल ने जिसकी नयी प्रजाति का पता लगाया - डायनासोर
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 13 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया: मलरेन सैमुअल्स
• वह संस्थान जिसके लिए केंद्र सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत तीन और संस्थान की स्थापना के लिए 12 दिसंबर 2015 को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)
• वह देश जिसके साथ भारत ने देश में बुलेट ट्रेन परियोजना को शुरू करने को लेकर 12 दिसंबर 2015 को एक समझौता किया: जापान
• जिस राज्य में 12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 के लिए 13 प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया गया – असम
• संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के तहत जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के तहत बनाया गया संगठन - कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़
• प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, कृषि विशेषज्ञ, पत्रकार एवं किसानों के हितों के लिए आवाज़ उठाने वाले व्यक्ति जिनका हाल ही में निधन हो गया - शरद जोशी
• जिस खिलाड़ी ने 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता -विजय कुमार
• जिस देश में पहली बार महिलाओं को चुनाव लड़ने का अधिकारी दिए जाने के बाद 20 महिला उम्मीदवारों ने स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दर्ज की – सऊदी अरब
• जिस अभिनेता को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया - दिलीप कुमार
• सउदी अरब में भारत के राजदूत नियुक्त किए गए आईपीएस अधिकारी – अहमद जावेद
• म्यांमार का पहला यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व – इन्ले झील
• फिलिपींस में जिस तूफ़ान के कारण एलर्ट जारी किया गया – मेलर तूफ़ान
• दिल्ली में पर्यावरण’ सुरक्षा के लिए सांसदों को बटैरी बसें गिफ्ट करेंगे- पीएम मोदी
• तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना से जिस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के एकीकरण में मदद मिलेगी- दक्षिण और मध्य एशिया
• पर्यावरण के द्रष्टिगत दिल्ली में उतरेंगे 10000 नए वाहन - ऑटो
• 13 वर्षीय भारतीय मूल का स्कूली छात्र ब्रिटेन के जिस प्रतिष्ठित क्लब में शुमार हो गया- आई क्यू मेनसा
• पाकिस्तानी नाव उड़ाने के मामले में बर्खास्त किए जाने वाले अधिकारी- डीआईजी बीके लोशाली
• जिस देश की सेना में सिख सैनिक को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की अनुमतिदी गयी - अमेरिकी सेना
• वह आईटी संस्था जिसने खेल से जुड़े स्टार्टअप में किया 20 करोड़ रुपए का निवेश-इनफ़ोसिस
• वह देश जहाँ भारतीय मूल के नेता बने वित्त मंत्री- दक्षिण अफ्रीका
• गूगल ने बीकेएस आयंगर को जिस तरह दी जन्मदिन की बधाई- एनिमेटिड योग मुद्राओं के जरिए
• वह देश जहाँ ट्विटर, स्काइप पर रोक लगाई गयी- बांग्लादेश
• जिस प्रतियोगिता में फेडरर ने हिंगिस के साथ खेलने की पुष्टि की- रियो ओलिंपिक
0 comments:
Post a Comment