डैन कार्टर वर्ष 2015 के ‘बीबीसी ओवरसीज़ स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर’ चुने गए-(20-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 20, 2015
न्यूजीलैंड के रग्बी खिलाड़ी डेनियल विलियम कार्टर को 18 दिसम्बर 2015 को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए चुना गया.
इस वर्ष पहली बार विजेता को सार्वजनिक वोट के मध्यम से चुना गया है.
इस क्रम उन्होंने नोवाक जोकोविच, केटी लेडेकी, उसैन बोल्ट, जॉर्डन स्पेथ और सेरेना विलियम्स को भी पीछे छोड़ दिया.
कार्टर वर्ष 2015 में आयोजित रग्बी वर्ल्ड कप विजेता टीम न्यूज़ीलैंड का हिस्सा भी थे.
सर्वाधिक टेस्ट रग्बी अंक अर्जित करने वाले 33 वर्षीय कार्टर ने तीसरी बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है.
यह पुरस्कार 20 दिसम्बर को उन्हें उत्तरी आयरलैंड की राजधानी, बेलफास्ट के एसएसई अरीना में प्रदान किया जाएगा. यह आयोजन पहली बार यहाँ आयोजित किया जा रहा है.
विदित हो कार्टर ने वर्ल्ड कप जीतेने के बाद वर्ष 2015 में संन्यास ले लिया. अपने पूरे कैरियर में कार्टर ने 112 कैप्स जीती और 1598 अंक अर्जित किए. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में की.

0 comments:

Post a Comment