अभिनेता दिलीप कुमार पद्म विभूषण से सम्मानित-(14-DEC-2015) C.A

| Monday, December 14, 2015

दिलीप कुमारभारतीय सिनेमा के अभिनेता दिलीप कुमार को 13 दिसम्बर 2015 को  गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें यह सम्मान उनके मुंबई स्थित निवास पर प्रदान किया.
केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2015 को 66वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म विभूषण के लिए दिलीप कुमार को चुना था.
दिलीप कुमार के बारे में
• दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में पठान फल व्यापारी गुलाम सरवर के घर 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था.
• उनका बचपन महाराष्ट्र में बीता पहली बार उन्होंने अपना घर एक कैंटीन चलाने के लिए छोड़ा था.
• उनकी पहली फिल्म बॉम्बे टॉकीज द्वारा निर्मित ज्वार भाटा थी.
• दिलीप कुमार को 'मुग़ल-ए-आज़म’, 'नया दौर 'देवदास, 'मधुमति, 'गंगा-जमुना, 'आजाद’, 'लीडर’ और 'मशाल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
• फ़िल्मी कैरियर में उन्होंने अपनी दूसरी पारी वर्ष 1981 की फिल्म ‘क्रांती’ से की.
• फिल्म जगत में उन्हें ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से भी जाना जाता है. 
• वर्ष 2000 में उन्हें राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया गया था और वह वर्ष 2006 तक सांसद रहे.
• उनकी आत्मकथा ‘द सब्सटेंस एंड द शेडो’ लेखक और पूर्व पत्रकार उदय तारा नायर द्वारा तैयार की गई है.    
• उन्हें वर्ष 1991 में पद्म भूषण, वर्ष 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और वर्ष  1998 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया.
• एक भारतीय अभिनेता के रूप में अधिकतम जीतने के लिए उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी  है.

0 comments:

Post a Comment