एंटी-डोपिंग टेस्ट में पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह निलंबित-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह को डोपिंग टेस्ट में पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद 27 दिसम्बर 2015 को निलंबित कर दिया है. किकेटर शाह के 13 नवंबर को इन-कॉम्पटीशन टेस्ट में वाडा ने नमूने लिए थे. आईसीसी डोपिंग मामले की जांच कर रही है.
उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ क्लोरटालिडोन पाया गया जो कि वाडा की प्रतिबंधित सूची के तत्वों में सेक्शन पांच में शामिल है. जिस दिन परीक्षण किया गया पाकिस्तान ने उस दिन अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था. पाकिस्तान जनवरी में सीमित ओवरों की श्रंखला के दौरे पर न्यूजीलैंड जाएगा.
‘आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुरूप अनुशासनात्मक प्रक्रिया का परिणाम लंबित रहने तक यासिर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.’ अब इस पर निर्णय संहिता की प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा.
यासिर शाह के बारे में-
  • 29 वर्षीय यासिर शाह ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था.
  • यासिर अपनी गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान को कई मैच जिता चुके हैं.
  • यासिर ने पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैचों में 24 के बेहद शानदार औसत से 74 टेस्ट हासिल किए हैं.
  • उन्होनें 4 बार 5 विकेट भी झटके हैं. वहीं वनडे में उन्होनें 18 विकेट लिए हैं.
  • यासिर टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 50 विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं.
  • इस साल जून में यासिर ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह कीर्तिमान बनाया.
  • साल 2015 में जारी आईसीसी टेस्ट टीम में भी यासिर शाह को सदस्य बनाया गया.
यासिर कर सकते हैं अपील-
  • यासिर लिखित आवेदन के माध्यम से एक डोपिंग रोधी न्यायाधिकरण के समक्ष सुनवाई के लिए अपने 'बी' नमूने के परीक्षण की अपील कर सकते हैं.
  • इस परीक्षण के परिणाम नकारात्मक आए, तो ही सारे पिछले परिणामों को गलत माना जाएगा और तुरंत प्रभाव के साथ निलंबन को रद्द कर दिया जाएगा.
  • अपील डोपिंग रोधी प्रबंधक द्वारा 14 दिनों के भीतर स्वीकार किया जाना अनिवार्य है.

0 comments:

Post a Comment