करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 07 दिसम्बर 2015 से 12 दिसम्बर 2015

| Sunday, December 13, 2015

  iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • इन्होंने 59 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता - एलिज़ाबेथ सुसान कोशी
  • इस राष्ट्रीय आयोग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में उसे स्थायी और सांविधिक निकाय बनाने की सिफारिश की - राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
  • इस राष्ट्रीय अधिकारी की वेबसाइट पर बच्चों के खंड का आरंभ किया गया - राष्ट्रपति की वेबसाइट
  • लिखक जिन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया - सलमान रुश्दी  
  • भारत के इन दो शहरों को यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल किया गया -वाराणसी और जयपुर
  • भारतीय महिला साइकिल खिलाड़ी जिन्हें यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल द्वारा जारी वर्ल्ड एलीट वीमेन रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ - देबोरा हेरल्ड
  • पाकिस्तान ने जिस बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया- शाहीन 3
  • जिस संस्था ने यह आदेश कि दिल्ली में अब नहीं होगा किसी नई सरकारी डीजल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन- एनजीटी
  • म्यांमार ने जिस स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन किया- यांगून
  • भारत फोर्ज ने जिस कम्पनी के साथ इंजन के कलपुर्जे की आपूर्ति करने का समझौता किया- रॉल्स रायस
  • न्यूजीलैंड के जिस क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की - क्रूगर वैन वाइक
  • यूएन ने अफ्रीका के साहेल क्षेत्र के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया - साहेल ह्यूमेनिटेरियन अपील फॉर 2016
  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के इस शहर में अपना बेस स्थापित करने का निर्णय किया है – नोएडा
  • जिस देश को संयुक्त राष्ट्र की उत्पीडन के खिलाफ बनी समिति ने उत्पीड़न पर रोक लगाने हेतु अपील जारी की – चीन
  • भारत ने जिस देश के साथ 8 सूत्रीय समग्र वार्ता को 10 सूत्रीय व्यापक द्विपक्षीय (सीबीडी) वार्ता से बदलने पर सहमति जताई - पाकिस्तान
  • वह उत्पाद जिसका न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 700 डॉलर से घटाकर 400 डॉलर प्रति टन किया गया – प्याज़
  • पर्यटन एवं संस्कृति राज्यि मंत्री (स्वपतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने जिस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- 'भारत-लाओस: अंतर-सांस्कृतिक संबंध'
  • भारत सरकार व जिस देश की सरकार ने दोहरे कराधान के लिए प्रोटोकॉल पर हस्तासक्षर किए- जापान
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट - भारत स्वास्थ्य रिपोर्ट : पोषण 2015
  • जिस देश के प्रधानमंत्री शिंजो भारत आए , बुलेट ट्रेन प्रणाली समेत कई समझौतों पर लग सकती है मुहर- जापान
  • जिस देश के बड़े शहरों पर आईएस के हमले के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी-कनाडा
  • पीके सिंह ने संभाला जिस कंपनी में अध्यक्ष का कार्यभार- सेल
  • जिस कपानी ने सिल्वेनिया का 80% स्टेक चाइनीज कंपनी को बेचा- हैवेल्स
  • बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में साइना ने जिस विश्व चैम्पियन को हराया-मारिन
  • प्रो रेसलिंग में पहला मुकाबला जिसने जीता - मुम्बई गरुड़
  • जिस क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के बीच एमओयू साइन हुआ है-अफगानिस्तान
  • ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए जिन दो देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए-भारत और ब्रिटेन
  • जो मोबाइल कंपनी आईसीसी की ग्लोबल पार्टनर बनी- ओप्पो
  • टाइम मैगजीन ने वर्ष 2015 का 'पर्सन ऑफ द ईयर - एंजेला मार्केल
  • विश्व के पहले डेंगू के टीके को मंजूरी प्रदान करने वाला देश – मेक्सिको
  • श्रीलंका के यह पूर्व खिलाड़ी एमसीसी मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किए गए – महेला जयवर्धने
  • वर्ष 2015 का वार्की जीईएमएस फाउन्डेशन ग्लोबल टीचर प्राइज़ - नैन्सी एटवेल
  • वह देश जिसके साथ भारत ने एक संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार को वर्ष 2016 का विषय बनाया –  इंग्लैंड
  • वह महिला खिलाड़ी जिसने वर्ष 2015 का बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड जीता - कैरोलिना मरीन
  • 10 दिसंबर 2015 को विश्वभर में मनाये गये मानवाधिकार दिवस का विषय था -हमारे अधिकार हमारी स्वतंत्रता
  • वह विधेयक जिसमें संशोधन हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की - राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस क्षेत्र से संबंधित विनियमन और विकास विधेयक को मंजूरी प्रदान की – रियल एस्टेट
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए जिन दो देशों के बीच समझौता ज्ञापन- भारत और इंडोनिशया
  • वह अभिनेता जिसे हिट एंड रन केस में कोर्ट ने सभी आरोपों से बरी किया – सलमान खान
  • गंगा में प्लास्टिक डालना हुआ बैन जितने हजार तक लगेगा जुर्माना- 5 से 20 हजार
  • जिस शहर में प्रदूषण को लेकर किए गए रेड अलर्ट के बाद छंटा कोहरा आसमान हुआ साफ- बीजिंग
  • वहां निर्माता कम्पनी जिसने कहा कार्बन उत्सर्जन के दावे निराधार साबित-फॉक्सवैगन
  • वह अभिनेत्री जो एक बार फिर एशिया की सबसे सेक्सी महिला बनीं- प्रियंका चोपड़ा
  • जिसने कहा प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर  विदेशों मे हो रही बदनामी- सर्वोच्च न्यायलय
  • ओड इवेन योजना के तहत जितनी अतिरिक्त बसें चलाएगी दिल्ली सरकार- 6000
  • आइनॉक्स विंड ने जिस पावर विंड कम्पनी का अधिग्रहण किया- सरयू विंड पावर
  • जागरण फोरम में जिसने कहा समावेशी विकास में आ रही खामियों को दूर करने की जरूरतः संजय गुप्त 
  • वह देश जो चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ताएं जारी रहें- अमेरिका
  • वह खिलाड़ी जो बैडमिंटन वर्ल्ड सीरीज फाइनल्स में हारे- श्रीकांतसायना
  • चैंपियंस लीग: रीयाल मैड्रिड की जीत में जो हीरो बने- रोनाल्डो
  • रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार का जो अधिकारी गिरफ्तार- प्रिंसिपल सेक्रेटरी 
  • प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का स्मार्ट सिटी मिशन 'जिस कारण रुका हुआ है - राज्यों ने नहीं भेजा प्लान
  • वह स्वंत्रता सेनानी जिस पर भारत व रूस के बीच गोपनीय पत्र जारी हुआ - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
  • दिल्ली सरकार का वह पूर्व चेयरमैन जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी-डीसीडीआईसी
  • जिस देश के उप प्रधानमंत्री श्री दमित्रि रोगोजिन की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगवानी की - रूस
  • देश का वह नेता जो इस्लारमाबाद में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेीलन में शामिल हुआ और पाकिस्ता न के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी बातचीत करेंगे- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
  • अमरीका ने जिस देश की यात्रा करने वाले यूरोपीय नागरिकों के लिए बिना वीज़ा के प्रवेश पर रोक लगाई - सीरिया और इराक
  • अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेोलन में भारत के किस मंत्री से मुलाक़ात की - पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर
  • केंद्र सरकार के सार्वजनिक ऋण में वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जो वृद्धि दर्ज की गई - 2.1 प्रतिशत
  • ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (जीएफआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कालाधन विदेश में जमा करने के मामले में स्थान पर है - चौथे स्थान
  • वह स्थान जहाँ केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने 9 दिसंबर 2015 को राष्ट्रीय संग्रहालय की आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया- उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन
  • वह ब्रिटिश हैवीवेट मुक्केबाज जिसे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीफ) विश्व आईबीफ खिताब वापस लेने की 9 दिसंबर 2015 को घोषणा की- टायसन फ्यूरी
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एवं भारी उद्योग विभाग ने इस क्षेत्र में कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- विनिर्माण क्षेत्र
  • वह देश जिसने नरसंहार पीड़ितों की गरिमा बनाये रखने हेतु मनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया – अर्मेनिया
  • इन्होंने विश्व शतरंज फेडरेशन (फिडे) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया - क्रिसन इल्युमज़िनोव
  • वर्ष 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सेशन के लिए इन नयी दो टीमों का चयन किया गया  - पुणे और राजकोट
  • वह पार्टी जिसने वेनेजुएला में हुए संसद चुनावों में जीत दर्ज की - ओप्पोसीशन डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल
  • इस विश्विद्यालय ने कनाडा के एक विश्विद्यालय के साथ एंटी-कैंसर मॉलीक्यूल की खोज की घोषणा की - राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल
  • एसके भट्टाचार्य का पश्चिम बंगाल के चंदनपुर में  निधन हो गया. उनका सम्बन्ध इस क्षेत्र से था – फुटबॉल
  • एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का 9वां सदस्य बनने वाला देश न्यूज़ीलैंड
  • इम्फाल और इस देश के साथ भारत ने ने बस सेवा शुरू की है- म्यांमार
  • वह राज्य जो केंद्र सरकार की उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना में शामिल होने वाला पहला राज्य बना – आंध्र प्रदेश
  • वह देश जिसके साथ भारत का द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास विशाखापत्तनम में आरंभ हुआ – रूस
  • एसोचैम और डेलॉयट की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 तक भारत में ई-कॉमर्स मार्केट में जितनी वृद्धि होगी – तीन गुना
  • सुप्रीम कोर्ट ने जिस प्रकार के हमलों के पीड़ितों को विकलांगों की श्रेणी में रखने का निर्देश जारी किया – एसिड अटैक
  • वह राज्य सरकार जिसने यूडीएवाई योजना (उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना) में शामिल होने के लिए बिजली मंत्रालय को 5 दिसंबर 2015 को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी: झारखंड
  • हाल ही में शोध के आधार पर ईंधन के रूप में इथेनॉल से बेहतर विकल्प बताया गया:बुटेनॉल
  • वह व्यक्ति जिन्हें हाल ही में जनरल मोटर्स के भारतीय परिचालन का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया: काहेर काजेम
  • भारत ने दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया - दूसरा
  • वह राज्य में को वेल्सपन रिन्यूएबल ने 126 मेगावाट की परियोजना की शुरुआत की – राजस्थान
  • इस सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी को दुबई में फोर्ब्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया – टेक महिंद्रा
  • देश का पहला ऐसा राज्य जिसके विधानमंडल सदस्य प्रश्नों को ऑनलाइन माध्यम से पूछ सकते हैं – महाराष्ट्र
  • वह देश जहाँ पहली बार वायु प्रदूषण पर रेड अलर्ट जारी- बीजिंग
  • वह देश जहाँ के प्रधानमंत्री लैमदोता स्ट्राजुमा ने इस्तीफा दिया- लातविया
  • वह प्रदेश जिसे हाल ही में यूडीएवाई योजना में शामिल किया गया- राजस्थान
  • भारतीय नौसेना की एलसीयू एमके 4 परियोजना के तहत श्रंखला के कौन से पोत का जलावतरण किया गया- पांचवे
  • आईपीएल-9 में राजकोट और पुणे दो नई टीमें जिन टीमों का स्थान लेंगी- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स
  • पीबीएल नीलामी में सबसे महंगे रहे बैडमिंटन खिलाड़ी- सायनाचोंग
  • वह देश जहाँ भ्रष्टाचार के स्टिंग के बाद  20 न्यायाधीश बर्खास्त किए गए- घाना
  • वह देश जहाँ में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू हुआ- पाकिस्तान
  • वह एकमात्र गैर-बॉलीवुड हस्ती जो ट्विटर टॉप  -10 में नामांकित है- पीएम नरेंद्र मोदी
  • वह संस्था जिसने जारी किया आने वाले ट्वेंटी 20 विश्वकप का लोगो- आईसीसी
  • न्यूजीलैंड सीरीज से पहले डोप टेस्ट में हुये फेल हुआ श्री लंका का क्रिकेटर- कुशाल परेरा
  • उत्तर प्रदेश राज्य का पहला बर्ड फेस्टिवल जिस शहर में आयोजित किया गया –आगरा
  • वर्ष 2015 का हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जिस खिलाड़ी ने जीता - बुब्बा वाटसन
  • 7 दिसंबर 2015 मनाया जाने वाला दिवस - सशस्त्र सेना ध्वज दिवस
  • जिनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति ने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) पर वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपनी रिपोर्ट सौंपी - अरविंद सुब्रमण्यन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनके जन्मदिवस पर 125  रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किये - बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर
  • जिस देश से भारत को लगभग 2730 टन यूरेनियम की पहली खेप प्राप्त हुई –  कनाडा
  • वह मुद्दा जिसके अंतर्गत जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडन एवं स्विट्ज़रलैंड ने पेरिस में परिवर्तनकारी कार्बन एसेट सुविधा (टीसीएएफ) कार्यक्रम आरंभ किया - जलवायु परिवर्तन 
  • वह राज्य जो आईएसएल डायनामोज को 3-2 से हरा शीर्ष पर पहुंचा- गोवा
  • हॉकी वर्ल्ड लीग: जिस देश ने 33 साल बाद जीता पदक – भारत
  • वह खिलाड़ी जो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में परास्त हुआ-मेरीकोम
  • वह क्रिकेट जिसने तोड़ा 55 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड- आर अश्विन
  • जिस देश ने तुर्की को धमकाया, दो दिनों के अंदर इराकी क्षेत्र से हटाओ सेना- इराक
  • किस सरकार के अधिकारी सरकारी खर्चे पर रॉक क्लाइंबिंग और स्कीइंग का मजा लेगें - केंद्रीय कर्मचारी (50 लाख)
  • हॉकी वर्ल्ड लीग: जिस देश ने खिताब किया अपने नाम - ऑस्ट्रेलिया
  • वह देश जिसने जीती इंडो-पाक निशक्त क्रिकेट सीरीज- भारत
  • एक सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया का दूसरा सर्वाधिक अनभिज्ञ देश - भारत
  • वह देश जिसने मॉरीशस को पछाड़ कर क्भारत में सबसे ज्यादा एफडीआई की  -सिंगापुर
  • वह सर्वोच्च संस्था जिसने समान नागरिक संहिता लागू कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार किया- सुप्रीम कोर्ट
  • प्रवासी भारतीयों की भारत विकास फाउंडेशन के न्यासी बोर्ड की पांचवीं बैठक जिसकी अध्यक्षतामें आयोजित की- प्रवासी भारतीय मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज
  • वह दश जहाँ राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार स्तनर की वार्ता के बाद भारत और पाकिस्ताजन सकारात्माक संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमतहुए - बैंकॉक
  • नेपाल के मधेसी समुदाय के नेता भारत आकर जिस केंद्रीय मंत्री से मिले- विदेशमंत्री सुषमा स्वराज
  • दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी  - अजिंक्य रहाणे
  • जीती टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 3-0 से जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत जिस पायदान पर पहुंचा गया - दूसरे
  • जिस राज्य की विधानसभा से भाजपा के छह, कांग्रेस के नौ विधायक शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए - असम

0 comments:

Post a Comment