उत्तर भारत के पहले केबल पुल का जम्मू-कश्मीर के बसोहली में उद्घाटन-(28-DEC-2015) C.A

| Monday, December 28, 2015
बसोहली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित कस्बा
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित बसोहली कस्बा उस समय सुर्खियों में आया जब केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उत्तर भारत के पहले केबल पुल को राष्ट्र को समर्पित किया.
बसोहली केबल पुल
• 592 मीटर पुल का निर्माण रावी नदी के ऊपर बसोहली-दुनेरा-बनी-भद्रवाह रोड किया गया.
• पुल तीन उत्तरी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच सम्पर्क मार्ग को सुगम बनाने में सहायक होगा.
• यह पुल भारत में अपनी तरह का चौथा और उत्तर भारत एवं जम्मू कश्मीर का पहला पुल है.
• इस पुल का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा 145 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है.
• राज्य के केबल पुल का निर्माण मई 2011 में शुरू किया गया था और इसके पूरा होने से क्षेत्र में संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
भारत में तीन प्रमुख केबल स्टेयड पुल
• विद्यासागर सेतु - कोलकाता में हुगली नदी के ऊपर
• बांद्रा-वर्ली सी लिंक - मुंबई
• यमुना पुल - इलाहाबाद में यमुना नदी के ऊपर

0 comments:

Post a Comment