भारत का पहला स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस गोदावरी सेवानिवृत्त-(27-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 27, 2015
भारत के पहले स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस गोदावरी को मुंबई में नौसेना बेस से 23 दिसंबर 2015 को सेवा से हटा लिया गया.
आईएनएस गोदावरी को 10 दिसंबर 1983 में नौसेना में शामिल किया गया था. पिछले तीन दशक में इसने अनेक अभियानों में सफलता हासिल की.
इस विशाल जहाज का रडार डी बैन्ड और हॉल माउन्टेड सोनार सिस्टम के साथ था. आईएनएस गोदावरी को हटाए जाने के साथ ही उसका जीवन चक्र पूर्ण हो गया.
पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से गोदावरी कई अभियानों में तैनात रहा जिसमें ‘ऑपरेशन जूपिटर’ - 1988 : श्रीलंका:, ‘ऑपरेशन शील्ड’ और ‘ऑपरेशन बोल्सटर’ - 1994 : सोमालिया से भारतीय सेना को वापस लाने और ‘अदन की खाड़ी में गश्त’ - 2009 और 2011 में अदन की खाड़ी में समुद्री डाकुओं के खिलाफ अभियान शामिल है.
वर्ष 1988 में ‘ऑपरेशन कैक्टस’ के माध्यम से भारत ने मालदीव में तख्तापलट के प्रयास को नाकाम कर दिया था, जिसमें आईएनएस गोदावरी की भूमिका महत्वपूर्ण थी.

0 comments:

Post a Comment