ग्रीक टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेकुपोविक पर लगा आजीवन प्रतिबंध-(20-DEC-2015) C.A

| Sunday, December 20, 2015
टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट ने 18 दिसम्बर 2015 को ग्रीक टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेकुपोविक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए.
टेनिस खिलाडी जेकुपोविक को भ्रष्टाचार रोधी कार्यक्रम के तहत दोषी पाया गया है.
जेकोपोविक पर भ्रष्टाचार के पाँच आरोप हैं.
इस निर्देश के बाद 33 वर्षीय जेकुपोविक तत्काल प्रभाव से शासी निकाय द्वरा आयोजित किए जाने वाले किसी भी खेल के लिए अयोग्य हो गए हैं.
जेकोपोविक की वर्ष 2008 में कैरियर की उच्च रैंकिंग 267 थी.
इस सत्र में उन्होंने दो एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में भाग लिया है.
टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट के बारे में 

• टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट को वर्ष 2008 के सितम्बर माह में स्थापित किया गया था.
• टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट(आईटीयू), अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ), एटीपी, डब्ल्यूटीए और ग्रैंड स्लैम बोर्ड की संयुक्त पहल है.
• इस इकाई का उद्देश्य टेनिस में भ्रष्टाचार को रोकना है.

0 comments:

Post a Comment