म्यांमार के पहले यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व ‘इन्ले झील’ का शुभारंभ-(17-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 17, 2015

राज्य में देश के पहले  यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व ‘इन्ले झील’ का शुभारंभ किया.
ज्ञात हो इन्ले झील को वर्ष 2015 के जून माह में पेरिस में ‘यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व’ के रूप में नामित किया गया था.
इस के साथ ही म्यांमार ने यूनेस्को की मैन और बायोस्फीयर कार्यक्रम के तहत जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया.
विदित हो इससे पूर्व वर्ष 2014 में म्यांमार के ‘प्यू एनशियेंट सिटी’ को यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल किया गया था.

• इन्ले झील 489721 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है. यह म्यांमार के शान राज्य टाउनगी जिले की न्याउनश्वे बस्ती में स्थित है.
• वर्तमान में इस झील को संरक्षण और पुनर्वास परियोजना की रूपरेखा के तहत नॉर्वे की सरकार से धनप्रदान किया जाता है.
• यह पक्षियों की 267 प्रजातियों के लिए निवास स्थल है, जिसमें से 82 आर्द्रभूमि पक्षी हैं.
• इस झील में लुप्तप्राय सारस क्रेन भी पाए जाते हैं.

0 comments:

Post a Comment