12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 का प्रतीक चिन्ह और शुभंकर गुवाहाटी में जारी किया गया-(14-DEC-2015) C.A

| Monday, December 14, 2015


12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 (ओसी-एसएजी) की आयोजन समिति ने 13 दिसंबर 2016 को आईटीए सांस्कृतिक केन्द्र माचखोआ, गुवाहाटी, असम में आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया. यह खेल 6 से 16 फरवरी, 2016 तक गुवाहाटी और शिलांग में संयुक्त रूप से आयोजित किए जाएंगे.

12वें दक्षिण एशियाई खेलों में 23 विधाओं में 8 देशों के करीब 4500 खिलाड़ियों और अधिकारियों के शामिल होने की आशा है. इससे पहले जुलाई 2015 में ओसी-एसएजी ने 12वें एशियाई खेल के प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का डिजाइन तैयार करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी. 

यह वर्ष में दो बार होने वाला बहु-खेल कार्यक्रम है. प्रत्येक श्रेणी की करीब 450 प्रविष्टियों में से प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का चयन किया गया. कोल्हापुर के अनंत खसबरदार और एनआईएफटी पटना के अभिजीत कृष्णा ने क्रमशः शुभंकर और प्रतीक चिन्ह डिजाइन प्रतियोगिता जीती.
प्रतीक चिन्ह
प्रतीक चिन्ह में 8 पंखुड़िया हैं, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में प्रतिभागी देशों को दर्शाते हैं. यह पंखुड़ियां घड़ी की दिशा में आगे बढ़ती हुई दिखाई देती हैं, जिससे खेल की सकारात्मक भावना प्रदर्शित होती है. प्रतीक चिन्ह यूरोप में प्राचीन समय के दौरान खेल विजेताओं को सिर पर पहनाए जाने वाले मुकुट के समान दिखती है.
शुभंकर
खेलों के शुभंकर का नाम तिखोर रखा गया है, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 का ब्रांड एम्बेसडर है. तिखोर को खेल प्रेमी और आधुनिक दर्शाया गया है. वह सब क्षेत्रों में दक्ष, सक्रिय, ऊर्जावान और बच्चों के बीच लोकप्रिय बताया गया है. ऐसा दर्शाया गया है कि वह क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए प्रेरक, मित्र और पारिवारिक है.

0 comments:

Post a Comment