लाहिड़ी बने एशियन टूर जीतने वाले चौथे भारतीय गोल्फर-(17-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 17, 2015

अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारतीय गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी ने सेनटोसा में एक टूर्नामेंट शेष रहते 15 दिसम्बर 2015 को एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब अपने नाम कर लिया.

मौजूदा वर्ष में लगभग 7.6 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले लाहिड़ी ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड से काफी आगे हैं इसलिए उन्हें सत्र समाप्त होने से पहले ही विजेता घोषित कर दिया गया. स्कॉट के पास अब तक 3.3 करोड़ रुपए के करीब ही हैं. एशियन टूर का मौजूदा सत्र समापन फिलीपींस में 17 से 20 दिसंबर तक फिलीपीन ओपन के साथ होगा.
लाहिड़ी के बारे में-
  • दुनिया में 41वें नंबर के गोल्फर लाहिड़ी चौथे भारतीय हैं, जिन्होंने एशियन टूर अपने नाम किया.
  • लाहिड़ी से पहले यह खिताब जीतने वाले भारतीयों में ज्योति रंधावा (2002), अर्जुन अटवाल (2003) और जीव मिल्खा सिंह (2006 और 2008) शामिल है.
  • एशियन टूर के दो चैंपियनशिप (मेबैंक मलेशिया ओपन और हीरो इंडियन ओपन) जीत कर अपने नाम करने के साथ लाहिड़ी दुनिया के शीर्ष 50 गोल्फरों में जगह बनाने में सफल रहे.
  • वे मेजर पीजीए चैंपियनशिप के टॉप-5 में रहे और पहली बार प्रेसिडेंट्स कप के लिए क्वालीफाई किया.
  • एशियन टूर में लाहिड़ी 2008 से लगातार हिस्सा ले रहे हैं.
  • लाहिड़ी का अगला लक्ष्य मेजर खिताब जीतना है.

0 comments:

Post a Comment