4 जनवरी 2015 को
अमेरिकी कंपनी डिजिपास ने इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2015 में पहला स्मार्ट सामान लॉक ईजी टच लॉन्च किया.
यह डिजिटल लॉक उपयोगकर्ताओं को अपने स्मार्टफोन से सिर्फ
स्विप कर अपने सूटकेस को खोलने या बंद करने की सुविधा प्रदान करता है. यह दुनिया
के सभी यात्रियों को सामान की परेशानी मुक्त सुरक्षा प्रदान करता है.
ईजी टच के बारे में
·
अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन
द्वारा अनुमोदित ईजीटच वाटरफ्रूफ है और यह बहुत गर्म और बेहद ठंडे मौसम दोनों को
बर्दाश्त कर सकता है.
·
यह लॉक स्मार्ट फोन, टैबलेट या स्मार्ट वाच के निकट क्षेत्र संचार (नीयर फील्ड कम्युनिकेशन–
एनएफसी) को थपथपा (टैप) कर इस्तेमाल किया जा सकता है.
·
अगर उपयोगकर्ता के पास एनएफसी– सक्षम उपकरण नहीं है तो वह प्री– पेड एनएफसी स्मार्ट
टैग या स्टिकर का प्रयोग कर ताले का इस्तेमाल कर सकता है.
·
यह लॉक बैट्री से चलता है लेकिन यह
बाहरी यूएसबी पोर्टेबल पावर सोर्स से भी रिचार्ज किया जा सकता है.
0 comments:
Post a Comment