अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका करेगा-(14-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 14, 2015
अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी शिखर सम्मेलन 2015 की मेजबानी अमेरिका द्वारा किया जाएगा जिसका आयोजन वाशिंगटन में 18 फरवरी 2015 को किया जाना है. इसका उद्देश्य चार्ली हेबडो के पेरिस कार्यालय पर किए गए हिंसक चरमपंथ के हमलों को रोकना है. इसकी घोषणा अमेरिका ने 11 जनवरी 2015 को की.

बैठक में चरमपंथ पर प्रमुख प्रोग्राम चला रहे अमेरिका के कई समुदायों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) और उभरते प्रयासों पर प्रकाश डाला जाएगा. 

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने इस शिखर सम्मेलन के बारे में पेरिस से घोषणा की जहां वह आतंकवाद पर हुए आपात सम्मेलन में शामिल होने गए थे. यह सम्मेलन जनवरी 2015 के पहले सप्ताह में फ्रांस में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर आयोजित किया गया था. इस हमले में 17 लोग (हमले और तलाशी में) मारे गए थे. 

सम्मेलन में यूरोप एवं अमेरिका के आंतरिक एवं न्याय मंत्रियों ने हिस्सा लिया जहां उन्होंने इंटरनेट निगरानी बढ़ाने और सख्त सीमा सुरक्षा की जरूरत पर जोर दिया ताकि चार्ली हेबडो साप्ताहिक अखबार पर हुए हमलों से निपटा जा सके.

0 comments:

Post a Comment