विक्रम चंद्रा की पुस्तक ‘गीक सबलाइम : द ब्यूटी ऑफ द कोड, द कोड ब्यूटी’ एनबीसीसी पुरस्कार हेतु चयनित-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक विक्रम चंद्रा की पुस्तक गीक सबलाइम : द ब्यूटी ऑफ द कोड, द कोड ब्यूटीको अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल’ (एनबीसीसी) हेतु चयनित (आलोचना श्रेणी) किया गया. इसकी घोषणा 20 जनवरी 2015 को न्यूयार्क में की गई. इससे संबंधित पुरस्कार 12 मार्च 2015 को दिए जाएंगे.
विक्रम चंद्रा से संबंधित मुख्य तथ्य
विक्रम चंद्रा का जन्म जुलाई 1961 में दिल्ली में हुआ. उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की. चंद्रा ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की संस्कृति और भारतीय सौंदर्यशास्त्र की दिशा में अहम योगदान दिया. इसी से जुड़ी उनकी दो कृतियां मिरर्ड माइंड: माइ लाइफ इन लेटर्स एंड कोडवर्ष 2013 प्रकाशित हुई थी, जबकि गीक सबलाइम : राइटिंग फिक्शन, कोडिंग सॉफ्टवेयरनाम की पुस्तक वर्ष 2014 में प्रकाशित हुई. इसके अलावा रेड अर्थ एंड पोरिंग रेनवर्ष 1995 में प्रकाशित हुई थी जिसे काफी सराहा गया था. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पहली पुस्तक के लिए कॉमनवेल्थ राइटर्स प्राइजऔर फिक्शन के लिए डेविड हिगम प्राइजसे सम्मानित किया गया था. चंद्रा वर्तमान में कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव राइटिंग के शिक्षक हैं.

विदित हो कि चंद्रा ने वर्ष 2000 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मिशन कश्मीरका सह लेखन किया. इस फिल्म में संजय दत्त, रितिक रोशन, प्रीटि जिंटा और जैकी श्रफ ने अभिनय किया था.

0 comments:

Post a Comment