वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए नई सेवा का अनावरण किया-(23-JAN-2014) C.A

| Friday, January 23, 2015
21 जनवरी 2015 को मोबाइल ऐप वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए एक नई सेवा का अनावरण किया.
वाट्सऐप की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले की ही तरह फोन पर इन्टरनेट की जरूरत होगी। यह वेब सेवा सिर्फ वाट्सऐप के नए संस्करण पर ही उपलब्ध है. 
वाट्सऐप की  वेब सेवा
यह वेब सेवा स्मार्टफोन सेवा का ही एक विस्तार है.
वेब ब्राउज़र वार्तालाप और संदेशों को आपके मोबाइल डिवाइस पर ही प्रदर्शित करेगा.
आपके सारे संदेश फोन पर लाइव दिखेंगे. 
नई मैसेजिंग सेवा वर्तमान में केवल गूगल के क्रोम ब्राउज़र के साथ ही काम करेगी  और एप्पल प्लेटफार्म की सीमाओं के चलते यह सेवा आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
वाट्सऐप के बारे में
वाट्सऐप मैसेन्जर एक मोबाइल सन्देश ऐप है जो आपको बिना किसी भुगतान के सन्देश का आदान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है
इसकी स्थापना संयुक्त रूप से याहू के पूर्व कार्यकारी अधिकारी जॉन कॉम और ब्रायन एक्टन ने 2009 में की.

फरवरी 2014 में  सोशल मीडिया  कंपनी फेसबुक इंक ने 19 बिलियन डॉलर नकद और शेयर के द्वारा इसे प्राप्त किया.

0 comments:

Post a Comment