वर्ष 2019 तक बेरोजगारी में 1.1 करोड़ की वृद्धि की संभावना: वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट सोशल आउटलुक रिपोर्ट-(20-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 20, 2015
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ, संयुक्त राष्ट्र) द्वारा 19 जनवरी 2015 को जिनेवा में जारी वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट सोशल आउटलुक रिपोर्ट’ (World Employment Social Outlook report) के अनुसार वर्ष 2019 तक वैश्विक बेरोजगारों की संख्या में 1.1 करोड़ की वृद्धि होने की संभावना जताई गई. इस रिपोर्ट में यह बताया गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सुस्त बने रहने की वजह से अगले पांच वर्षों में वैश्विक स्तर पर बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है.
वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट सोशल आउटलुक रिपोर्टके अनुसार, वर्ष 2019 में 21.2 करोड से ज्यादा लोग बेरोजगार होंगे. बेरोजगारों की यह संख्या वर्तमान में 20.1 करोड़ है. रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2014 में 15 से 24 वर्ष की उम्र के लगभग 7.4 करोड़ युवा काम की तलाश में थे और कुल 20.1 करोड़ लोग बेरोजगार थे. यह संख्या वर्ष 2008 में शुरू हुए वैश्विक आर्थिक संकट से पहले की संख्या से 3.1 करोड़ ज्यादा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि युवा महिलाएं इस चलन से अनुपातहीन रूप से प्रभावित थीं.

विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) संयुक्त राष्ट्र की ऐसी विशिष्ट एजेंसी है, जो सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्य मानवीय एवं श्रम अधिकारों के लिए काम करती है.

0 comments:

Post a Comment