केरल मे बनेगा पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान-(24-JAN-2014) C.A

| Saturday, January 24, 2015
22 जनवरी 2015 को केरल के संस्कृति मंत्री के सी जोसफ ने राज्य में अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान की स्थापना की घोषणा की. यह संगीत को समर्पित भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय संस्थान होगा. 
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान की अध्यक्षता वाले एक ट्रस्ट को इस संस्थान की स्थापना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार सिर्फ जमीन मुहैया कराएगी और बाकी की सारी सुविधाएं खान के परिवार द्वारा प्रबंधित यह ट्रस्ट जुटाएगी. 
इसके अलावा केरल सरकार ने संस्थान की स्थापना के लिए तिरुअनंतपुरम या कोझीकोड़ में जमीन की पहचान कर ली है. अब उस्ताद अमजद अलि खान को इनमें से किसी एक जगह का चुनाव करना है. 
यह संस्थान केरल संगीत नाटक अकादमी के अधीन होगा लेकिन इसके प्रशासन के लिए अलग निकाय होगी. संस्थान में सभी प्रकार के संगीत, वाद्य यंत्रों और संगीत प्रणालियों को सिखाया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment